Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर: तेज रफ्तार का कहर: मार्केटिंग के लिए घर से निकला युवक हुआ हादसे का शिकार



डी कुमार

गोंडा। तेज रफ्तार वाइक चालकों की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। 

ताजा मामला कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के गांव करोहामान का है। शनिवार शाम को अपने घर से अनूप कुमार सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह 23 वर्ष मछली बाजार घर के लिए सामान लाने गया था। उसकी मां नंदनी सिंह व बहन शिल्पी सिंह समय करीब पांच बजे शाम अपने घर के सामने बैठ कर अनूप के आने का इंतजार कर रही थी। जैसे ही अनूप घर के सामने पहुंचा ही था कि अचानक विपरीत दिशा से एक वाइक पर सवार चार नवयुवक वाइक से आकर अनूप का एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट करके वाइक  संख्या  यूपी 42 ए वी 2239 बजाज प्लेटिना ब्लैक कलर को छोडकर सभी आरोपी फरार हो गये । घटना को देखकर अगल बगल के तमाम लोग दौडे। इलाज के लिए आनन फानन में सीएचसी मनकापुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी के डाक्टर ने सिर में अत्यधिक चोट लगने की दशा में गोन्डा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गंभीर दशा में गोंडा लाकर आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया। लेकिन अनूप की हालत में कोई सुधार न होकर हालत और गंभीर होने लगी तो आनन फानन में गोंडा के डाक्टरों ने  हायर सेंटर लखनऊ राम मनोहर लोहिया अस्पताल अथवा केजीएमसी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।  बेहोशी की दशा में अनूप के परिजन लखनऊ ट्रामा  सेंटर किंग जार्ज मेडिकल कालेज में ले जाकर भर्ती कराये है जहां इलाज चल रहा है लेकिन परिजनों के मुताबिक हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। 

 इस मामले में गंभीर रूप से घायल अनूप कुमार की मां नंदनी की तहरीर पर रविवार दोपहर बाद कोतवाली मनकापुर में मुकदमा अपराध संख्या -520/2024 धारा -281 ,125 ए, 125 बी भारतीय न्याय संहिता के तहत एफ आई आर दर्ज किया गया है।कोतवाल संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि केस दर्ज करके मामले की विवेचना चौकी प्रभारी मछलीगांव एस आई राम आशीष यादव को सौंपी गयी है। वही अज्ञात वाइक को  कोतवाली में सुरक्षित रखवाया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे