उत्तर प्रदेश के बागपत में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, युवक ने शामली जिले के रहने वाले युवक की हत्या करने के लिए ढाई लाख रुपए की सुपारी दी थी, लेकिन बातचीत कुछ ऐसी बिगड़ी की उसे ही सुपारी किलर के हाथों मौत का शिकार होना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 18 अक्टूबर को जनपद के कोतवाली बड़ौत में क्षेत्र के छपरौली चुंगी किदवई नगर कस्बे के रहने वाले साजिद पुत्र यामीन ने पुलिस में सूचना देते हुए कहा था कि 16 अक्टूबर के शाम 5:00 उसका भाई इमरान घर पर बिना बताए कहीं चला गया है। मामले में बड़ौत पुलिस ने गुमशुदगी कर लिया था।
शामली में मिला शव: 18 अक्टूबर को बागपत से गुमशुदा इमरान का शामली जिले के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र में शव पाया गया। इसके बाद बाद पुलिस ने मुकदमे को अज्ञात के द्वारा हत्या में तरमीम करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।
सुपारी किलर गिरफ्तार:मोबाइल सर्विलांस के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई, बड़ौत पुलिस ने बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ेडा गांव के रहने वाले तीन आरोपियों रेहान पुत्र अख्तर, दिलदार पुत्र समयदीन और साकिब पुत्र पप्पू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। जिससे पता चला कि वह तीनों सुपारी किलर हैं।
रस्सी से घोंट दिया गला:पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि मृतक इमरान ने शामली जिले में एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए ढाई लाख रुपए की सुपारी दी थी। इको कार में सवार होकर हम लोग इमरान को साथ लेकर शामली पहुंचे थे। वहां इमरान से तय हुए सौदे की रकम मांगी। तब इमरान ने बड़ौत वापस आकर रुपए देने की बात कही। इसी बात को लेकर के झगड़ा हो गया, जिससे छीना झपटी के दौरान तमंचे से गोली चल गई। जिससे किलर साकिब का हाथ पूरी तरह से जख्मी हो गया। इसी बात से नाराज होकर हम लोगों ने रस्सी से गला दबाकर इमरान की हत्या कर दी। उसके शव को रास्ते में थाना गढ़ी पुख्ता क्षेत्र में फेंक दिया।
किसकी मिली थी सुपारी: पुलिस के पूछताछ में सुपारी किलर ने बताया कि मृतक इमरान का शामली की रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला का पति इमरान के प्रेम प्रसंग में दीवार बन रहा था। इसलिए उसने प्रेमिका के पति की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ