अलीम खान
उत्तर प्रदेश की अमेठी पुलिस ने विमलेश तिवारी के हत्या आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, एक तमंचा, दो कारतूस और हथोड़ा बरामद किया है।
बता दें कि 11 अक्टूबर के मध्य रात्रि जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिधियावां के पास संचालित जनता धर्म कांटा पर जिले के थाना पीपरपुर अंतर्गत गहरी मई गांव के रहने वाले भोला तिवारी के लड़के विमलेश तिवारी को सोते समय हथोड़ा मार मार कर घायल कर दिया गया था। इलाज के लिए विमलेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने दर्ज किए गए मुकदमे को हत्या में तरमीम कर दिया था।
मुखबिर के सूचना पर हुई मुठभेड़: 18 अक्टूबर की रात लगभग 11:30 मुखबिर खास के जरिए जगदीशपुर पुलिस को जानकारी हुई कि विमलेश तिवारी की हत्या से संबंधित आरोपी थाना क्षेत्र के भाले सुल्तान शहीद स्मारक अंतर्गत पंछी मोड टांडा गांव के पास जंगल में छिपा हुआ है। मामले की जानकारी मिलते हुए अलर्ट हुई जगदीशपुर पुलिस संयुक्त स्वाट टीम के साथ जंगल में पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी, खुद को पुलिस से फंसता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी आरोपी पर गोली चलाई, जिससे आरोपी घायल हो गया। पुलिस की गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी। उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ोना गांव के रहने वाले रामदास कोरी के लड़के राज बहादुर कोरी के रूप में हुई है। आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ