Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर क्षेत्र की गौशालाओं का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण,अधिनस्थों को टीन शेड बढ़ाने के दिए निर्देश



एकलब्य पाठक

ईसानगर-खीरी:ईसानगर ब्लाक के नवागत बीडीओ ने मंगलवार को क्षेत्र की गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। जहां कुछ कमियां पाए जाने पर अधिनस्थों को फटकार लगाते हुए गायों के लिए हरा चारा,शुद्ध पेयजल के साथ तत्काल प्रभाव से टीन शेडों को बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए है।

मंगलवार को ईसानगर के नवागत खंड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी ने महरिया,गैसापुर समेत दुर्गापुर पड़री में बनी गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। जहां कुछ कमियों को देख सम्बंधित जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए हरा चारा,शुद्ध पेयजल,कमजोर हो रहे गौवंशो के स्वास्थ्य का परीक्षण डॉक्टर से करवाकर उनकी विशेष निगरानी करने को कहा है। साथ ही गौशालाओं टीन शेडों की तत्काल बढोत्तरी करने के निर्देश अधिनस्थों को दिए है। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि गायों के प्रबंधन हेतु हसनपुर कटौली में एक एकड़ भूमि उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार चिन्हित की गई है जहां जल्द ही नई गौशाला बननी शुरू हो जाएगी। जिसमें क्षेत्र अधिकांश छुटा घूम रहे मवेशियों को स्थाई रूप से रखा जाएगा। इस दौरान बीडीओ के साथ भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के तहसील अध्यक्ष पवन पाठक भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे