Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मकान के ऊपर से निकली एचटी लाइन बनी मुसीबत,हटवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा परिवार



एकलब्य पाठक

ईसानगर-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के सरावल गांव में एक मकान के ऊपर से निकली एचटी लाइन का तार टूटने के बाद से खौफ़जदा परिवार तारों को हटवाने के लिए जिला अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के दरबार मे भटक रहा है बावजूद उत्पन्न हुई समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है।

ईसानगर क्षेत्र के सरावल मजरा लौकाही निवासी जमील अहमद पुत्र अब्दुल ने जिला अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर मांग की है कि उसके मकान के ऊपर से एचटी लाइन निकली हुई है जिसका तार कुछ दिन पहले टूटकर छत पर गिर गया था। जिसमें परिवार के छत से नीचे कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई थी। जिसके बाद से मकान के ऊपर निकले बिजली के तारो को लेकर पूरा परिवार खौफ़जदा हो इधर उधर अशिकारियो के दर पर भटक रहा है। बावजूद उसका कोई हल निकलता दिखाई नहीं पड़ रहा है। इस बाबत घर के मुखिया जमील अहमद ने बताया कि पॉवर हाउस से लेकर जिला मुख्यालय तक के अधिकारियों को बिजली के तारों से उत्पन्न हुई समस्या को लेकर अवगत करा चुका हूं,फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जल्द ही वह मुख्यमंत्री के दरबार मे जाकर मकान के ऊपर से निकली एचटी लाइन को हटवाने के लिए गुहार लगाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे