जनपद के छ: गन्ना सहकारी समितियों पर संपन्न हुए चुनाव में पांच समितियों के निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष, तथा मौजापुर में कड़ी टक्कर के साथ एक ओट से हुई जीत हार।
पंबीके तिवारी
गोंडा।सहकारी गन्ना विकास समितियों गोंडा, मौजापुर,गौरा चौकी, करनैलगंज,मनकापुर नवाबगंज में डायरेक्टर के निर्विरोध घोषित होने के बाद बृहस्पतिवार को 6 समितियां के अध्यक्ष सहित वाइस चेयरमैन का इन्हीं डायरेक्टरो द्वारा चुना जाना था।जिसकी पूर्ण तैयारी के साथ बृहस्पतिवार को सहायक निबंधक सहकारी समितियां अशोक कुमार मौर्य 8:30 से चुनाव कार्यालय पर पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कराई तो, भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैठाई गई सटीक गोटी के तहत गोंडा के गन्ना समिति पर अध्यक्ष पद के लिए भरत सिंह तथा वाइस चेयरमैन के लिए महिपाल वर्मा, गौरा चौकी में अध्यक्ष के लिए मुन्नी देवी मौर्या तथा वाइस चेयरमैन के लिए दशरथ वर्मा और मनकापुर में अध्यक्ष के लिए संध्या सिंह व वाइस चेयरमैन के लिए आज्ञाराम वर्मा को तथा नवाबगंज में अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह और वाइस चेयरमैन रामदेव सिंह तथा कर्नलगंज में आरती सिंह को निर्विरोध चुना गया।इसके साथ ही करनैलगंज के मौजापुर में श्याम नरायण ने अपने विपक्षी को कड़ी मात देते हुए एक वोट अधिक हासिल करके अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कराई है।चुनाव संपन्न होने के बाद में प्रत्याशियों के चुने जाने के बाबत सहायक निबंधक सहकारी समितियां,अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद में 6 सहकारी गन्ना समितियों पर चुनाव संपन्न होना था।जिसके तहत पांच समितियों के अध्यक्षों को निर्विरोध चुना गया है। तथा एक समिति मौजापुर में चुनाव हुआ था। जिसमें कड़ी टक्कर देते हुए अपने प्रतिद्वंदी को पराजित करने के बाद श्याम नारायण ने एक वोट अधिक पाकर जीत दर्ज कराई है।जीत हासिल करने के बाद जीते व निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ