Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फॉर्च्यूनर कार में जिंदा जलकर प्रॉपर्टी डीलर की मौत, जांच में जुटी पुलिस



उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में फॉर्च्यूनर कार में जलकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

देर रात ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में पुलिस को एक जलती हुई फॉर्च्यूनर कार मिली। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने कार के अंदर से एक युवक का शव मिला। जांच पड़ताल के उपरांत युवक की पहचान गाजियाबाद के नेहरू नगर रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में मृतक के दो मित्रों को हिरासत में लिया है। 

साइट के लिए निकला था युवक: बताया जाता है कि मृतक संजय यादव प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। मंगलवार के शाम गाजियाबाद साइट पर जाने के लिए अपने फॉर्च्यूनर कार पर सवार होकर निकला था। बताया जाता है कि इस दौरान युवक के साथ दोनों आरोपी मित्र भी मौजूद थे। 

सड़क से डेढ़ सौ मीटर दूर मिली फॉर्च्यूनर: बताया जाता है कि दादरी पुलिस ने नगला नैनसुख के पास सड़क से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर जलती हुई फॉर्च्यूनर कार को पाया। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी जीसी 3609 के आधार पर तत्काल मृतक की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना उपलब्ध कराई। 

बुलाई गई फॉरेंसिक टीम: मामले के संदिग्धता को देखते हुए मौके पर दादरी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन करवाया।

हिरासत में दो मित्र: मौके पर पहुंचे परिजनों ने मामले में मृतक के दो मित्रों को नामजद करते हुए शिकायती पत्र दिया जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी दोनों मित्रों को हिरासत में ले लिया है। 

ज्वेलरी का लेनदेन: मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक संजय यादव और आरोपी दोनों मित्रों के बीच ज्वेलरी के लेनदेन को लेकर कुछ वाद विवाद था। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है। 

हत्या करके कार में आग लगाने की आशंका: परिजनों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि विवाद के कारण संजय की हत्या करके फॉर्च्यूनर कार में आग लगाकर वारदात को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत मामले से पर्दा उठ जाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में लगी हुई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे