कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के चर्चित गांव दरिगापुर में शनिवार को धौरहरा सर्किल के सभी थानों के पुलिस फोर्स की मौजूदगी में एक बार पुनः सरकारी राशन की दुकान के चयन को लेकर बैठक की गई। जिसमें एडीओ पंचायत,एडीओ आईएसबी व नायब तहसीलदार की मौजूदगी में दुकान का चयन प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है।
क्षेत्र के दरिगापुर गांव में सरकारी राशन की दुकान के चयन को लेकर एडीओ आईएसबी विमल कुमार वर्मा,एडीओ पंचायत संदीप सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल भारती,समेत नायब तहसीलदार व लेखपाल की उपस्थिति में गांव के समीप बने सरकारी स्कूल में बैठक की गई। जिसमें एक मात्र विनोद कुमार पुत्र छोटेलाल ने ही अपना आवेदन जमा किया,जिनके नाम सर्वसम्मति से दुकान का आवंटन प्रस्ताव पारित कर उच्च अधिकारियों को अनुमोदन के लिए भेज दिया गया। बताते चले कि यहाँ राशन की दुकान के आवंटन के लिए यह दूसरी बैठक थी,इससे पूर्व की बैठक में काफी गहमा-गहमी होने के बाद दुकान का आवंटन नहीं हो पाया था। इस बाबत एडीओ विमल कुमार वर्मा ने बताया कि राशन की दुकान लेने के लिए केवल एक ही आवेदन आया,जबकि इसके लिए गांव में जोरशोर से प्रचार-प्रसार भी हुआ था। आवेदन का समय समाप्त होने पर आवेदन कर्ता विनोद कुमार पुत्र छोटेलाल के नाम का सर्वसम्मति से चयन कर प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। वही इस दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय व कोतवाल धौरहरा की अगुवाई में धौरहरा सर्किल के थाना फूलबेहड़,कोतवाली धौरहरा,थाना ईसानगर व खमरिया से उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,रामशेष यादव,विक्रांत चौधरी,महिला उपनिरीक्षक ज्योति मिश्रा,उपनिरीक्षक महेश सिंह,हरेंद्र सिंह,सुनील कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में फ़ोर्स मुस्तैद रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ