Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

"आक्टॉ"पद के प्रत्याशी ने गुरुजनों से मांगा समर्थन, प्रत्येक मोड पर खरा उतरने का दिया संदेश



पं. बी के तिवारी 

 गोंडा।डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय शिक्षक संघ "आक्टा" के 9 नवंबर को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रोफेसर मंशाराम वर्मा ने कई साथियों के साथ बाराबंकी जनपद के महाविद्यालय में गुरुजनों से संपर्क किया। तथा जवाहरलाल नेहरू स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाराबंकी में प्राचार्य प्रो० सीताराम सिंह से आशीर्वाद लेकर प्रो० राम शंकर यादव, प्रो० अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रो० दरक्शॉ शाहनाज, प्रो० अनुपमा श्रीवास्तव, प्रो० अनीता सिंह, प्रो० अम्बरीश कुमार शास्त्री सहित कई प्रोफेसर से आशीर्वाद की अपेक्षा के साथ आगामी आक्टा के चुनाव में बढ़कर के हिस्सा लेते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। अध्यक्छ पद प्रत्याशी मंसाराम ने लोगों के समक्ष अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा शिक्षक-संघ के प्रति विश्वास बहाली, सभी शिक्षकों की विभिन्न लंबित आवश्यकताओं की पूर्ति, सबको समान अवसर, शिक्षक-संघ कार्य संस्कृति में बदलाव एवं मजबूत शिक्षक-संघ के लिए मुझे अवसर दिया जाना चाहिए। जिसका समर्थन करते हुए प्रो० रामसमुझ सिंह के साथ रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ० पुष्यमित्र मिश्र ने भी आक्टा अध्यक्ष पद प्रत्याशी मंसाराम वर्मा के पक्ष में समर्थन मांगते हुए कहा कि शिक्षक-एकता, शिक्षक-संघ का महत्वपूर्ण बिंदु है। अत: शिक्षक-एकता के लिए सुलझे हुए प्रत्याशी प्रो० वर्मा को अपना मत एवं समर्थन देकर सफल बनाएं। इसी क्रम में रामनगर पी०जी० कॉलेज के प्राचार्य प्रो० सुनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में मंशा राम वर्मा ने अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। मौके पर उपस्थित गुरुजनों ने आक्टॉ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मंसाराम वर्मा के समर्थन में वोट की अपील करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय स्तर तक प्रोफेसर व अध्यापकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए संघ की आवश्यकता होती है। ऐसे में उत्तम प्रखर छवि के प्रोफेसर मंसाराम वर्मा  को अपना समर्थन प्रदान करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे