Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धनतेरस पर कस्बे में रही भारी भीड़,चप्पे चप्पे पर मौजूद रही पुलिस

 


कमलेश

खमरिया खीरी:कस्बा खमरिया में धनतेरस के त्योहार पर जमकर ख़रीददारी हुई इस दौरान खमरिया पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर रखते हुए पूरे कस्बे को तीन सेक्टरों में बांटकर वाहनों को ईसानगर व लाखुन रोड बाईपास पर डायवर्ट कर दिया। जिसके बाद मुख्य सड़क पर लोगों का आवागमन सही ढंग से सही हो पाया।

धनतेरस के त्योहार पर कस्बा ईसानगर,कटौली सहित खमरिया में सुबह से ही भारी संख्या में लोगों का आना जाना शुरू हो गया। कस्बा खमरिया में भीड़ देखते हुए थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय की अगुवाई में उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी अपने स्टॉप के साथ सुबह से ही ज्वैलर्स, बैंक व मुख्य चौराहों पर मुस्तैद रहे। भीड़ के चलते कुछ लोगों द्वारा सड़क किनारे आड़े तिरछे वाहनों को खड़ा करने से लोगों को सड़क पर निकलने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए कस्बे को तीन सेक्टरों में विभाजित कर चार पहिया वाहनों को ईसानगर व लाखुन रोड पर डायवर्ट कर मुख्य बाजार की सड़क को खाली करवा दिया जिससे आम लोगों को दुकानों पर ख़रीददारी करने के लिए आने जाने में हो रही दिक्कत दूर हो गई। यही नही एनएच 730 पर बसढ़िया चौराहा समेत अंश हीरो एजेंसी तक हाइवे पर कोई दुर्घटना घटित न हो उसके लिए पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। इस दौरान अंश ऑटो एजेंसी के मालिक दुर्गेश जायसवाल ने बताया कि पूर्व वर्षो की भांति इस बार भी धनतेरस के अवसर पर बाइको की बिक्री जमकर हो रही है। जिसमें लोगों ने सबसे ज्यादा स्प्लेंडर प्लस को ही पसंद किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे