मेराज हैदर
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एंटी करप्शन की टीम ने यातायात प्रभारी को 5 हजार रुपये रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर किया है। टीम उन्हें गिरफ्तार करने के बाद प्रयागराज लेकर चली गई है। एंटी करेप्शन की टीम द्वारा TSI को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी जैसे ही पुलिस विभाग को दी, विभाग में हड़कंप मच गया।
मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का है। एंटी करप्शन की टीम को जानकारी मिली थी कि कौशाम्बी जिले के यातायात प्रभारी कमलेश पांडेय वहान चालको से इंट्री के नाम पर घूस लेते है। इस जानकारी मिलने के बाद एंटी करेप्शन की टीम सक्रिय हुई। मंगलवार को जब यातायात प्रभारी पश्चिम, हीरा कस्बे में वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे, तभी एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पांच हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को देने और पश्चिम शरीरा थाने पर लिखा पढ़ी करने के बाद उन्हें लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। एंटी करेप्शन की टीम द्वारा यातायात प्रभारी को गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम ने TSI कमलेश पांडे को गिरफ्तार किया है। टीम मामले की सूचना देने के बाद उन्हें लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है।
वही मामले में भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज थाना प्रभारी ने बताया कि टी०एस०आई० कौशाम्बी को थाना पश्चिम शरीरा स्थित थाना तिराहा से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता से उसकी 12 चक्का माल वाहन के जनपद में संचालन के एवज में रिश्वत की मांग की गयी थी। गिरफ्तार कर मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ