उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आतंक के पर्याय बने भेड़िया को ग्रामीणों ने शिकार के दौरान लाठी डंडों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भेड़िया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने में जुटी हुई है।
बता दे कि बहराइच जिले के महसी सहित अलग-अलग क्षेत्र में आतंक के पर्याय बने भेड़ियों के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 6 भेड़िए के झुंड से पांच भेड़िए को पिंजरा लगाकर कैद कर लिया था। लेकिन छठा और आखिरी भेड़िया जिसे वन विभाग भेड़ियों का सरदार मानकर चल रहा था, वह वन विभाग से लगातार आंख मिचौली कर रहा था। छठे भेड़िए को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई गई थी, लेकिन भेड़िए को पकड़ने में उन्हें भी कामयाबी नहीं मिली। बीती रात खूंखार भेड़िया ग्रामीणों के हत्थे लग गया, जिसे ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीठ पर मार डाला।
शिकार के दौरान शिकार हुआ भेड़िया:बीती रात महसी तहसील क्षेत्र के तेजबापुर ब्लॉक अंतर्गत तमाचपूर गांव में भेड़िया ने बकरी का शिकार किया था। भेड़िया का हमला होते ही बकरी के चिल्लाने की आवाज से घर वालों ने ग्रामीणों के साथ भेड़िया को खदेड़ लिया। ग्रामीणों की भीड़ के आगे भेड़िया भागने में नाकाम साबित हुआ। लाठी डंडों से ग्रामीणों ने भेड़िया को पीट दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
छठा भेड़िया होने की आशंका: ग्रामीणों के हमले में मारे गए भेड़िए को झुंड का छठवां भेड़िया होने की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि मारा गया भेड़िया ही भेड़ियों का सरदार है।
बहराइच में मारा गया खूंखार भेड़िया pic.twitter.com/4oV2IqoFqO
बोले डीएफओ:इस बाबत डीएफओ अजीत प्रताप सिँह ने कहा कि वन कर्मियों के द्वारा भेड़िया के मौत की जानकारी प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचकर भेड़िया के शव को कब्जे में लिया गया है। अज्ञात लोगों ने भेड़िया पर हमला करके उसे मार दिया है। भेड़िया को कई गंभीर चोटे आई हैं। उसे एक मृत बकरी के पास से पाया गया है। भेड़िया का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ