अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज मंगलवार को विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
29 अक्टूबर को एमएलके पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला अधिकारी पवन अग्रवाल ने हुए कहा कि भारत संस्कृतियों, भाषाओं, धर्मों और जातीय समूहों की एक विशाल श्रृंखला का घर है। मतदान यह सुनिश्चित करता है कि सरकार में इस विविधता का प्रतिनिधित्व हो, जिससे नीति-निर्माण में व्यापक दृष्टिकोण और हितों पर विचार किया जा सके। उन्होंने सभागार में उपस्थित एन सी सी के कैडेटों, एन एस एस के स्वयं सेवको तथा रोवर्स-रेंजर्स का आह्वान किया कि नागरिकों के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का सबसे सीधा तरीका मतदान है। इसलिए जो युवा 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हों वह हर हाल में मतदाता पंजीकरण कराकर राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी के मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने कर्तब्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाता वोटर बनने के लिए फार्म 06 भरकर मांगें गए प्रपत्र के साथ पंजीकरण केन्द्र पर जमा कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर से लेकर 28 नवंबर तक निःशुल्क सभी मतदान केंद्र पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए 6A, सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म -07 तथा किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए फार्म -08 भरना होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मतदान करना सभी की मौलिक जिम्मेदारी है । मतदान प्रक्रिया में सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए एनसीसी के कैडेटों, एन एस एस के स्वयं सेवको व रोवर्स-रेंजर्स को आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए। स्वीप कोऑर्डिनेटर व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर एस डी एम सदर संजीव यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार सहित कई अधिकारी गण मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ