Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...डिवाइन पब्लिक स्कूल में डाग शो



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र मे तैनात सशस्त्र सीमा बल 9वीं बटालियन द्वारा डिवाइन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को डॉग शो का आयोजन किया गया ।


25 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल में सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी द्वारा एक डॉग शो का आयोजन किया गया । 9वीं बटालियन एसएसबी अपने कर्तव्य के साथ- साथ इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से हमेशा जुड़ा रहा है । इसी क्रम में बटालियन द्वारा एक उच्च कोटि का डॉग शो शहर के स्थित अंग्रेजी माध्यम डिवाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा 9वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेट भारत चौधरी द्वारा बनाई गई । 9वी बटालियन के जवान अपने 5 से 6 ट्रेंड डॉग के साथ डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच में आते हैं । इन ट्रेंड डॉग के द्वारा बॉर्डर पर किस प्रकार की चौकसी व निगरानी की जाती है । वह अन्य कर्तव्यों को डिवाइन पब्लिक स्कूल में दिखाया गया, जिसे देखकर बच्चे काफी प्रसन्न थे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघ जिला प्रचारक जितेंद्र तिवारी संघ के सबसे वरिष्ठ सदस्य सौम्य अग्रवाल व सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों ने अतिथियों को गुलदस्ता देकर के स्वागत किया। बटालियन के जवान ने मुख्य अतिथि से डॉग शो शुरू करने की अनुमति के साथ ट्रेंड डॉग्स ने विभिन्न प्रकार के कर्तव्यों को बच्चों के सामने प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक आशीष उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय में समय समय पर एसएसबी के द्वारा विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम बच्चों के लिए कराया जाता रहा है। अभी कुछ समय पहले डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों को बॉर्डर भ्रमण कराया गया था, जिसमें बच्चों को नेपाल भारत बॉर्डर के बारे में समझाया गया । साथ ही वहां जवानों द्वारा प्रयोग किए जा रहे वेपंस के बारे में बच्चों को समझाया गया । बच्चों ने बहुत सारे डिफेंस के बारे में जानकारी लिया और उनसे ज्ञान अर्जित किया । इसी क्रम में आज एक कार्यक्रम का आयोजन डिवाइन पब्लिक स्कूल में सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित किया गया । उन्होंने बताया कि एसएसबी द्वारा अक्सर उनके स्कूल में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किया जाता रहा है । डिवाइस पब्लिक स्कूल अक्सर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए नगर में जाना जाता है । बहुत सारी संस्थाएं अक्सर इस स्कूल की मैथ के लिए आगे आते रहे हैं, चाहे वह डॉक्टरों द्वारा बच्चों का प्रशिक्षण करना हो । डिवाइन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के माता-पिता भी अक्सर इस बात को मानते हैं कि डिवाइन पब्लिक स्कूल अपनी पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बच्चों की सार्वजनिक विकास के लिए करता रहता है । आज के इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ बहुत सारे विभाग भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को देखने के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल के लगभग 1200 बच्चे और सरस्वती विद्या मंदिर के सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे । कार्यक्रम का सही से संचालन करने के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। इतनी अच्छी कार्यक्रम का संचालन करने के लिए डिवाइन स्कूल के प्रबंधक ने सर्वप्रथम 9वीं बटालियन के कमांडेंट व डिप्टी कमांडेंट का आभार व्यक्त किया और वहां से आए हुए जवानों को धन्यवाद ज्ञापित किया कि आप हमारे बच्चों को आज इतना अच्छा कार्यक्रम आपके द्वारा दिखाया गया । वैसे भी बच्चे डॉग्स प्रेमी होते हैं । इस कार्यक्रम को देखकर बच्चों का ऑपरेशन व उत्साहित दिखाइए दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे