Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता



अखिलेश्वर तिवारी/अजय पांडेय
जनपद बलरामपुर में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन मदरसा स्कूल के परिसर पाटेश्वरी नगर जयनगरा में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता बीईओ तुलसीपुर स्वामीनाथ ने की। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला रहे। बीईओ स्वामीनाथ ने प्रतियोगिता कार्यक्रम में स्वागत किया। प्रतियोगिता समापन पर बीएसए ने बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन मदरसा जयनगरा में आयोजित किया गया। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के बालक व बालिकाओं ने प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़ में जीशान प्राथमिक विद्यालय लालबोझी अव्वल रहे, वहीं बालिकाओं में प्रियांशी यादव प्राथमिक विद्यालय साखीरेत अव्वल रहीं। बालक वर्ग मे द्वितीय स्थान विवेक व तृतीय स्थान मोहम्मद कैफ ने प्राप्त किया । बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान नासरीन व तृतीय स्थान के लिए मुस्कान को चुना गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय के 100 मी. दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शोएब, द्वितीय स्थान जमालू व तृतीय स्थान अमन वर्मा को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र व छात्राएं कल के देश के भविष्य हैं। ऐसे प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। बच्चों को प्रतियोगिता से आत्मनिर्भर बनाने का भी संदेश दिया जा रहा है। शिक्षित का मतलब नौकरी नहीं होता है, समाज को दिशा देने का। कार्य करें,। सरकार के योजनाओं का लाभ उठाएं। आज के समय में छात्रों को आम निर्भर बनना चाहिए। पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके अपनी भविष्य को भी संवार सकते हैं। इस मौके पर धर्मेंद्र शुक्ला, जयसिंह यादव, अमित गुप्ता, महमूद शौकत, हरिश्चंद्र कामेश्वर ओझा व अखिलेश कुमार वर्मा सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे