Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...गरीब परिवारों में कपड़े तथा खाद्य वस्तुओं का वितरण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक डॉ एमपी तिवारी के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राओं ने रविवार को दीपावली से पूर्व गरीब बच्चों में कपड़े खिलौने तथा खाद्य सामग्री वितरित किया ।


27 अक्टूबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में दीपावली से पूर्व विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी, उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं तथा समस्त छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय के निकट गांव कालीथान के ग्राम वासियों के गरीबों में वस्त्र तथा खाद्य वस्तुओं का वितरण किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अपने-अपने घरों से लाये हुए सामानों में पैंट, शर्ट, टी शर्ट, सलवार, शूट, धोती, कुर्ता, पायजामा, दिया, मोमबत्ती, तेल, लइया, मिठाई लाकर विद्यालय के निकट गांव में जाकर गांववालों में वितरित किया। जिसे पाकर निकट गांव कालीथान के सभी गरीब गांववासी खुशी से झूम उठे । प्रबन्ध निदेशक सहित अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी कुछ धनराशि देकर गांववासियों को दीपावली के उपलक्ष्य में खाने-पीने का सामान वितरित करवाया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा-नर्सरी से अरनव, अलीशा, एकांश, नमन, कृश्णा एलकेजी से माधुरी, दिव्यांश, वीर, अंश, अर्थव यू0के0जी0 से अभ्येद्या, मोहनी, तेजस, अनिका, तेजस, श्रद्धा, अविका, रीत, सुधा, सर्वग्य, शास्वत, प्राजंल, ओम, फौजिया, अदनान, प्रिसा, अभीक, आराध्या, कक्षा-1 से हलाता, जयश, अयांश, रूचिता, सर्वेश, रितुविजा, परिधि, अनघा, प्रेरणा, अर्पण, श्रेयांश कक्षा-2 से आरव, हर्श, स्वास्तिका, मोहनी, हिबा, अदिती, उजैर कक्षा-3 से प्रथमेश, संस्कार, सूर्यांश, अमन, रूद्र प्रताप, रूद्र श्री0, अनस, आदित्य राज, अवन्तिका कक्षा-4 से हर्श, शशांक, लवण्या, वर्शान, रिया, रत्नप्रिया कक्षा-5 से युसुफ, आयुश्मान, अनुश्का, आस्था, अविका व पलक ने बढ़-चढ़ कर गांववासियों की सहायता की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी सहित विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, हर्शित यादव सहित सभी अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे