अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पलटू राम ने मंगलवार को प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम से मिलकर प्रस्तावित दो विद्युत उप केन्द्रो के निर्माण तथा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु पत्र सौंपा और शीघ्र निस्तारण के लिए अनुरोध किया।
22 अक्टूबर को बलरामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पलटू राम ने क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को लेकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से लखनऊ स्थित उनके कार्यालय पर मुलाकात की । विधायक ने प्रबंध निदेशक को अलग-अलग समस्याओं के लिए पत्र सौप कर शीघ्र निस्तारण का अनुरोध किया । विधायक ने अपने पहले पत्र में लिखा है कि बलरामपुर मुख्यालय से सटा ग्राम पीलीभीत (सेखुईया) में केन्द्रीय विद्यालय स्थित है, जहां पर हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने का काम करती है, परन्तु विद्यालय परिसर में ग्रामीण विद्युत आपूर्ति के कारण छात्र-छात्राओं व वहां कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण कम्प्यूटर इत्यादि नहीं चल पाता है और छात्रों के शिक्षण कार्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति का रोस्टर स्कूल के समय बिल्कुल नहीं रहता है, जहां एक तरफ छात्र व स्टाफ भीषण गर्मी का सामना कर रहे है वहीं विद्युत आपूर्ति न होने के कारण शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। केन्द्रीय विद्यालय में शहरी विद्युत आपूर्ति करवाने हेतु संबंधित को निर्देशित करे। दूसरे पत्र में कहा गया है कि विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर के अंतर्गत जनहित में विद्युत आपूर्ति को सुधारने की दृष्टि से विभाग द्वारा दो नये विद्युत उपकेन्द्र निर्माण कराने की स्वीकृति दिया गया था जो जुआथान (श्रीनगर) तथा कोतवाली देहात के पास स्वीकृत है । विभागीय उदासीनता के कारण अभी तक जमीन न मिलने का बहाना लेकर निर्माण कार्य नहीं कराया गया है, जबकि दोनों स्थानों के आस-पास जमीन उपलब्ध है। विधायक ने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि जनहित में जुआथान (श्रीनगर) एवं कोतवाली देहात के पास स्वीकृत विद्युत उपकेन्द्र को अविलम्ब निर्माण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाए । विधायक ने अपने तीसरे पत्र में लिखा है कि बलरामपुर सदर के अंतर्गत नरायनपुर हरिहरगंज फीडर के अंतर्गत हरिहरगंज बाजार में लगे जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर रखा हुआ है और उसी पोल पर दूसरा ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जिसके कारण बाजार में प्रति दिन विद्युत की र्दुघटनाएं होती रहती है। जनहित में नरायनपुर हरिहरगंज फीडर के अंतर्गत हरिहरगंज बाजार में लगे जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर व उसी पोल पर रखा हुआ दूसरे ट्रांसफार्मर को भी अन्यंत्र शिफ्ट करने हेतु संबंधित को निर्देशित करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ