अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद व स्कूल गेम्स फेडरेशन के निर्देश पर ए जी हाश्मी इंटर कालेज सहदुलानगर के संयोजकत्व मे स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर मे मंगलवार को 26वीं जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।
15 अक्टूबर को कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, लेखाधिकारी व रा इ का नित्यानंद चतुर्वेदी (पीईएस) प्रधानाचार्य ने मा सरस्वती की पूजा अर्चना से किया।
मुख्य अतिथि शुभम शुक्ला ने खिलाड़ियों से सलामी ली और स्वस्थ खेल आयोजन के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिँह, हरि प्रकाश वर्मा, अशोक पाण्डेय, साधना पाण्डेय, मनीराम तिवारी, मारूफ, अजीत श्रीवास्तव, रीता चौधरी, के पी यादव सहित कई स्कूलों के उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के सामने 100 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ। इसके साथ ही आज लम्बी कूद 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया । बालिका सीनियर वर्ग मे कोमल वर्मा एजी हाश्मी प्रथम, शालिनी सोनी एस आर टी सी द्वीतीय और मनीषा वर्मा भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज उतरौला को तृतीय स्थान प्रदान किया गया । 200 मी दौड़ जूनियर बालिका वर्ग मे कंचन डी ए वी इंटर कॉलेजप्रथम, शांति वर्मा द्वितीय ए जी हाशमी इंटर कॉलेज व तृतीय स्थान पर अंशु देवी स ब भा पटेल विद्यालय रहे ।सब जूनियर वर्ग मे विपश्वी मौर्या एजी हाश्मी प्रथम, साधना ए जी हाश्मि द्वितीय व दिशा पटेल एस आर टी सी तृतीय रहे। लम्बी कूद बालिका वर्ग मे भाविका डी ए वी प्रथम, विपश्वी एजी हाश्मी द्वितीय व दिशा पटेल एजी हाश्मी तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग मे प्रथम गीता प्रथम एजी हाश्मी, द्वितीय नायमा ए जी हाश्मि, व तृतीय रेनू तिवारी मॉडर्न स्कूल रहे । कार्यक्रम मे मुख्य निर्णायक के रूप मे डा चन्दन पाण्डेय प्रधानाचार्य, मो सुहेल, नवीन पाल, अभय शंकर, अर्पण पाण्डेय, उमेश तिवारी, रश्मि सिँह, अंशु वर्मा, प्रशांत सिँह रोहित पाण्डेय सहित दर्जनों खेल शिक्षक उपस्थित रहे।
Badhiya
जवाब देंहटाएं