अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी के जवानों ने सोमवार की रात स्थानीय ग्रामीणो तथा वन विभाग के साथ मलकर तेंदुएं को रेस्क्यू किया है ।
9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर की सीमा चौकी कोइलाबास के अंतर्गत आने वाले सीमा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल स्थानीय ग्रामीण एवं वन विभाग के द्वारा तेंदुआ को रेस्क्यू किया गया । सीमावर्ती क्षेत्र में वन्यजीव और मानव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं के चलते रेस्क्यू ऑपरेशनों चलाया गया l तेंदुआ अक्सर भोजन या पानी की तलाश में आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाते हैं। और कई बार वे अपने प्राकृतिक आवास में मानवीय गतिविधियों के चलते भटक कर गांव या शहरों की ओर चले आते हैं। तेंदुआ दिखते ही ग्रामीण घबराकर उसे भगाने की कोशिश करते हैं या वन विभाग को सूचना देते हैं। कई बार जानवर को घेर लिया जाता है, जिससे वह और आक्रामक हो सकता है। वन विभाग, स्थानीय ग्रामीण और सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा तेंदुआ को रेस्क्यू कर वन विभाग को सुपुर्द किया गया ।रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों और वन विभाग के जवानों का तालमेल बेहद जरूरी होता है। सही तरीके से योजना बनाकर और सावधानी से की जाए तो मानव और जानवर दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ