अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पीजी कॉलेज में मंगलवार को देश के 11वें राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जयंती अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया ।
15 अक्टूबर को एमएलके पीजी कॉलेज के भौतिकी विभाग में भारत बर्ष के 11वें राष्ट्रपति भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए के द्विवेदी व पूर्व नियंता प्रोफेसर पीके सिंह ने डॉ कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर डॉक्टर आलोक शुक्ला, डॉक्टर हेमा, कमलेश चौरसिया, प्रियांश पांडेय, अभिजीत पांडेय एवं विभाग के सभी कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम परम सम्मानित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर द्विवेदी ने बताया की डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम जिले के धनुषकोडी गांव में हुआ था । वह भारतवर्ष के 11वें राष्ट्रपति 2002 से 2007 तक रहे । उनको भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न 1997 को दिया गया । उन्होंने अपने जीवन में करीब 25 किताबें लिखी और उनका निधन 27 जुलाई 2015 को आईआईटी गुवाहाटी में एक सभा को संबोधित करते हुए हुआ । ऐसे महापुरुष के संपूर्ण जीवन के बारे में विभागाध्यक्ष जी ने छात्रों को अवगत कराया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने डॉक्टर कलाम के राष्ट्र के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किए गए विभिन्न योगदान के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने छात्रों को आह्वान किया कि वह डॉक्टर कलाम से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सही दिशा में ले जाएं और इस महाविद्यालय और इस प्रदेश का नाम रोशन करें।। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर आलोक शुक्ला ने किया । अंत में सभी शिक्षकों ने प्राचार्य सहित छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ