अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर शनिवार की शाम वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारीयों की बैठक उपाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के पूरबटोला स्थित आवास पर आयोजित की गई । बैठक में आगामी 14 नवंबर को आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस की तैयारी पर रूपरेखा तैयार की गई ।
5 अक्टूबर की देर शाम वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारी की आवश्यक बैठक उपाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के पूरब टोला स्थित आवास पर आयोजित की गई । डॉ राजीव रंजन ने बताया कि बनवासी कल्याण आश्रम सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान, शाखा बलरामपुर के तत्वाधान आगामी 14 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर रमनापार्क प्रांगण शिशु मंदिर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। 14 नवंबर गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले जनजातीय संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई । बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक स्वर से स्वीकार करते हुए, रूप. रेखा के लिए पुनः इसी माह 15 अक्टूबर को, छात्रावास में बैठक करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में प्रस्ताव के अनुमोदन मे निर्णय लिया गया, कि वर्तमान में जो बीस लोग हैं उनकी, उनकी संख्या पचास होनी चाहिए, और समिति में भी पचास की संख्या होनी चाहिए। महामंत्री इंद्र भूषण जायसवाल एडवोकेट ने कहा कि सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए हम सभी उपस्थित पदाधिकारी नामचीन व्यक्तियों का नाम 15 अक्टूबर की बैठक में अवश्य प्रस्तावित करें। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जी के जन्म जयंती अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । बैठक में बिरसा मुंडा के प्रतिमा स्थापना पर भी अनौपचारिक चर्चा की गई । कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और अपेक्षित सहयोग के लिए अपील किया । बैठक में संरक्षक डॉक्टर कौशल्या गुप्ता व कुंवर संजय सिंह के अलावा उपाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, डॉ सतीश सिंह संजय रस्तोगी कोषाध्यक्ष मंगल प्रसाद सहित डॉ एमपी तिवारी, डा० सुधीर श्रीवास्तव, डा० राजन सिंह, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, हरिबंश सिंह एडवोकेट, राधेश्याम मिश्र, सचिन जी तथा वनवासी छात्र रविंद्र मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ