अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर स्पोर्ट्स में रन फार यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विजयी प्रतिभागियों को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के हित में सोंचते थे। उन्होंने आजादी के बाद सभी रियाशतों को शामिल कर अखंड भारत बनाने का काम किया था। पीएम मोदी ने स्टेचू ऑफ युनिटी बनवाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी है। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि देश के विकास के लिए बल्लभ भाई पटेल ने अनेकों कार्य किए थे। उनके किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी जयंती पर आयोजित रन फार युनिटी कार्यक्रम आयोजित कर उनको याद करने का कार्य किया गया है। रन फार युनिटी में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, रवि मिश्रा, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, भाजपा नेता अमरनाथ शुक्ल, प्रशांत सिंह गुड्डू, संदीप उपाध्याय, उमाशंकर, राकेश ओझा व सौरभ तुलस्यान सहित तमाम लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ