Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...गायत्री परिवार द्वारा पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जो पूरे प्रदेश सहित अपने जनपद बलरामपुर में आगामी 19 अक्टूबर को आयोजित होना है। इस परीक्षा को सकुशल व सफल आयोजन के उद्देश्य से सहयोगी कार्यकर्ताओं की एक पर्यवेक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर के प्रांगण में रविवार को किया गया ।


13 अक्टूबर को कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्टी व युवा मार्गदर्शक कृष्ण कुमार कश्यप व राकेश साहू के द्वारा गुरु वन्दना के साथ हुआ।कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक गुलाब चन्द भारती, शक्तिपीठ के ट्रस्टी अशोक कुमार गुप्ता, ट्रस्टी व गायत्री परिवार बलरामपुर के जिला सह संयोजक सीताराम वर्मा के संयुक्त रूप से शक्तिपीठ के व्यवस्थापक व ट्रस्टी सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा देव पूजन कराकर प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी लोगों को आज के आयोजन व कार्यशाला का उद्देश्य से अवगत कराया। युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार के सह संयोजक सुनील वर्मा ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बलरामपुर की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे जनपद में 122 विद्यालय व महाविद्यालय के लगभग 10,500 परीक्षार्थी इस परीक्षा प्रतिभाग कर रहे हैं। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक गुलाब चन्द भारती ने सभी को विधिवत परीक्षा के स्वरूप व दायित्व को बताया। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर दो दो पर्यवेक्षकों को गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर व तुलसीपुर से भेजा जायेगा। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सचिव शिव कुमार कश्यप ने उपस्थित सभी लोगों को परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले फाइल, प्रश्न पत्र व ओ एम आर शीट के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। वरिष्ठ सदस्य शिव प्रसाद वर्मा ने ओ एम आर शीट भरने का मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के समापन में गायत्री परिवार बलरामपुर के जिला सह संयोजक सीताराम वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्टी विजलेश्वरी कसेरा, सुरेश वर्मा, नानबाबू पाण्डेय, कन्हैया लाल वर्मा, राम गोपाल मिश्रा, प्रदीप, व्योम, शिवाकांत शुक्ला, राधा गुप्ता, चेतना कुंड, पूनम श्रीवास्तव, रानी मिश्रा, कल्पना शुक्ला, प्रियंका गुप्ता व नीलम वर्मा, सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे