Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...गन्ना विकास संचालन समितियों का चुनाव संपन्न



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तीनों गन्ना समितियों के संचालक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गया । बलरामपुर सहकारी विकास गन्ना समिति से रजनी सिंह, तुलसीपुर से नीलम सिंह तथा उतरौला गन्ना समिति से तोताराम वर्मा क निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।


17 अक्टूबर को संपन्न हुए सहकारी गन्ना विकास समितियों के संचालन समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ । बलरामपुर सहकारी गन्ना विकास समिति से अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह रन्नू की बहू रजनी सिंह व उपाध्यक्ष पद पर रामानंद पांडे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए । उप गन्ना आयुक्त आर बी राम की मौजूदगी तथा चुनाव अधिकारी उप जिला अधिकारी न्यायिक उतरौला राजेंद्र बहादुर की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई ।


उप गन्ना आयुक्त ने जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार, सचिव अविनाश सिंह तथा वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने विजयी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किया । इस दौरान नवनिर्वाचित संचालक सदस्य राकेश तिवारी, विजय कुमार, रसिक लाल, राजीव कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रभान पांडे, द्वारका प्रसाद पांडे, टीवी सिंह शाहिद तमाम समर्थक मौजूद रहे ।


उप गन्ना आयुक्त के साथ जिला गन्ना अधिकारी वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक तथा सचिव ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी नवनिर्वाचित संचालक सदस्यों को बधाई दी और कहा कि पूरे प्रदेशके लिए चर्चित बलरामपुर जिले की तीनों समितियां में शांतिपूर्ण तरीके से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न होने से एक मिसाल कायम हुआ है, जिसके लिए सभीलोग बधाई के पात्र हैं । सहकारी गन्ना विकास समिति तुलसीपुर के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह की पत्नी नीलम सिंह व उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद शुक्ला को निर्वाचित किया गया है । उतरौला गन्ना विकास समिति से अध्यक्ष पद पर तोताराम वर्मा तथा उपाध्यक्ष पद पर संजय यादव को निर्वाचित घोषित किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे