अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मंगलवार को आरोग्य भारती ने भगवान धन्वंतरि का प्राकट्य दिवस मनाया ।
29 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अति महत्वपूर्ण आनुषांगिक संगठन आरोग्य भारती की बलरामपुर जनपद इकाई ने आज दीप नेत्रालय में आरोग्य देव भगवान धन्वंतरि जी का पूजन करके प्राकट्य दिवस मनाया । आरोग्य भारती के जिला संरक्षक डॉ ए के भट्ट की अध्यक्षता में पूजन कार्य प्रारंभ किया गया । आरोग्य भारती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ वाई पी गुप्ता ने शंख ध्वनि कर प्रभु की स्तुति की । उपाध्यक्ष दीप नेत्रालय के डॉ डॉ कुलदीप विश्वकर्मा तथा संगठन सचिव डॉ प्रदीप कुमार ने सभी सदस्यों को चंदन और रोली लगाई । सभी सदस्यों ने प्रभु को पुष्प अर्पित किए और भगवान धन्वंतरि की आरती उतारी । कार्यक्रम समापन पर प्रसाद वितरण किया गया । आरोग्य भारती बलरामपुर के जिला अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्रा ने बताया की स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम और स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना करके राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने वर्ष 2002 में कोच्चि में आरोग्य भारती की स्थापना किया था । पूजा के कार्यक्रम में सचिव डॉ विकास अग्रवाल, डॉ सौरभ सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ विजय पांडे, डॉ मनीष सिंह, डॉ विमल त्रिपाठी, पहलवारा वार्ड के सभासद विनोद गिरी, बनवासी कल्याण आश्रम के विभाग संगठन मंत्री सचिन, थारु जनजाति के खेलकूद प्रमुख अभिषेक, दीप नेत्रालय के डब्लू पांडे, धर्मवीर, कोमल व आरती सहित कई लोग पूजा में सम्मिलित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ