अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 05 अक्टूबर को सिटी मांटेसरी महिला महाविद्यालय में लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उद्देश्य था की इस आधुनिक समाज मे नई पीढ़ी की लड़किया लोक गीत जैसे गीत को भूलती जा रही है । कार्यक्रम में छात्राओ ने प्रस्तुत लोकगीत आज मिथिला नगरिया मे निहार सखिया, हाथ सीता का राम को दिया, बाबुल जो तुमने सिखाया जो तुमसे पाया सजन घर ले चली, बेटी ससुर मे रहिया तु चाँद बनके जैसे कभी मनमोहक लोक गीत प्रस्तुत किया । प्रतियोगितामें प्रथम स्थान किरन शुक्ला बीए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान सच्ची तिवारी बीएससी पंचम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान अमित पासवान बीएस-सी व सबीना बीए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया । कार्यक्रम का संचालन किरन यादव व शालिनी वर्मा ने किया । कार्यक्रम प्रभारी आराधना सिंह ने बताया की प्रतिभाग करने वाली प्रतिभागी छात्राओं के लिए बेशभूषा निर्धारित हैं । प्रतिभागियों को दो ग्रुपों मे बांटा गया है, जिसकी लीडर वंदना मिश्रा बीए व सौम्य मिश्रा बीएस-सी बनाई गई हैं । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस के मिश्र, डॉ एचएस चौधरी, लेफ्टिनेंट शशांक, पी एन शुक्ल, अंजली गुप्ता व काजल गुप्ता सहित अन्य कई शिक्षक उपस्थित रहे l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ