अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दीपावली की छुट्टियों से पहले भगवान धन्वंतरि जयंती धनतेरस के अवसर पर बच्चों के मनोरंजन और सांस्कृतिक ज्ञान के लिए श्री राम द्वारा लंका विजय के पश्चात अयोध्या लौटने का दृश्य दिखाते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
29 अक्टूबर को डिवाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्री राम, माता सीता व लक्ष्मण के वेश में छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रावण वध के पश्चात अयोध्या लौटने की पूरी पथ कथा को कार्यक्रम में दिखाया गया । नन्हे नन्हे बच्चों ने अपने अभिनय से सब का दिल जीत लिया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्रों ने विद्यालय प्रांगण में शुभ दीपावली व धनतेरस के अवसर पर रंगोली भी बनाई ।
विद्यालय प्रांगण में बनी कई तरह की रंगोली को देखकर विद्यालय में आए हुए तमाम लोग मंत्र मुक्त हो गए डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय लगातार बच्चों के बौद्धिक संस्कृत ज्ञान व क्षमता को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है बच्चों को न सिर्फ किताबी बातों का ज्ञान हो अपितु उन्हें सांस्कृतिक व सामाजिक ज्ञान भी प्राप्त होता रहे उन्होंने बताया कि आज धनतेरस पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है।
साथ ही साथ आज से विद्यालय की छुट्टियां शुरू हो रही है विद्यालय में बच्चों के मनोरंजन व सांस्कृतिक ज्ञान के लिए दीपावली क्यों मनाई जाती है को समझने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चल का हिस्सा लिया इस दौरान सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंध आशीष उपाध्याय ने माता सीता प्रभु राम व लक्ष्मण जी की आरती उतार कर कार्यक्रम का शुरूआत किया । विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने दीप प्रज्वलित किया। प्रबंधक जी द्वारा प्रातः प्रार्थना स्थल पर दीपावली त्यौहार को मनाने के कारण वह भगवान राम के चरित्र चित्रण पर विस्तार से बच्चों को जानकारी दी गई । उन्होंने इस त्यौहार को सावधानीपूर्वक मनाने के लिए बच्चों को हिदायत भी दी ।
उन्होंने सभी बच्चों से आग्रह किया कि आप पटाखे नहीं फोड़ेंगे जो कि आपको नुकसान करें । आप दीप प्रज्वलन के माध्यम से इस त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाइगा।क्लास नर्सरी एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण जी के किरदार को बखूबी निभाया । क्लास 4 से 8 तक की बालिकाओं ने विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की रंगोलियां का बनाया और उनको दीप से सुसज्जित किया । क्लास एक से तीन तक के बच्चों ने दीप प्रज्वलन के माध्यम से अपने पूरे क्लास रूम को सुसज्जित ढंग से सजाकर दीप प्रज्वलित किया । इस अवसर पर डिवाइन पब्लिक स्कूल के पूरा स्टाफ मौजूद रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ