अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में सोमवार को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
21 अक्टूबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में कक्षा-1 से 8 के आजाद हाउस, सुभाष हाउस, टैगोर हाउस एवं गांधी हाउस के मध्य वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी व उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व में तथा अध्यापक अध्यापिका किरन मिश्रा, उर्वशी शुक्ला, श्वेता पाण्डेय, हर्शित यादव, कुँवर सिंह, हिमाँशु त्रिपाठी की संरक्षता में बच्चों को दीपावली से होने वाले लाभ तथा हानियों के बारे में वाद-विवाद प्रतियोगिता कराया गया। कक्षा-1 से 5 तक के बच्चों में आजाद हाउस, सुभाश हाउस, टैगोर हाउस एवं गांधी हाउस के मध्य वाद विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी जिसमें सुभाश हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्धितीय, गांधी हाउस तृतीय तथा आजाद हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा-6 से 8 में टैगोर हाउस प्रथम, आजाद हाउस द्धितीय, सुभाश हाउस तृतीय तथा गांधी हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता से सभी बच्चों में ज्ञान बढ़ता है एवं विशय को बेहतर ढंग से समझनें में मदद मिलता है। वाद-विवाद प्रतियोगिता से ऐसे अनुभव प्राप्त होते है जो जीवन परिवर्तन और प्रस्तुति कौशल के लिए अनुकूल होते है तथा इससे लोगों को जागरूक किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ