Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत सोनार गांव में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर की घटना का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी तथा पुत्र ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था ।

15 अक्टूबर को थाना को0 नगर पर गोरखनाथ पुत्र रामलाल निवासी ग्राम सोनार थाना को0 नगर बलरामपुर द्वारा सूचना दी गई कि उसके घर ग्राम सोनार में उसके दामाद रामलाल उर्फ मन्नू पुत्र राजाराम निवासी कोठारे थाना इकौना श्रावस्ती ने अपनी मां का कत्ल कर दिया है । सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक को0 नगर व समस्त अधिकारी फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण में यह जानकारी हुई कि घटनास्थल सूचनाकर्ता गोरखनाथ के घर एक कमरें में दो व्यक्ति (एक पुरूष व एक महिला) मृत अवस्था में पड़े हुए है । गोरखनाथ द्वारा शिनाख्त करते हुए बताया गया कि चारपाई पर पड़ा महिला का शव लखराजी का है जो उसके दामाद रामलाल उर्फ मन्नू की मां है तथा दरवाजे की आड़ मे पड़ा पुरूष का शव उसके दामाद रामलाल उर्फ मन्नू का है जिसके बारे में उसे सूचना देते समय जानकारी नही थी । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनार की घटना के सफल अनावरण हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को0 नगर बलरामपुर के नेतृत्व में थाना को0 नगर पर पंजीकृत हत्या के मुकदमे का खुलासा करते हुए घटना करने वाले अभियुक्तो को प्रकाश मे लाकर प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों सूरज पुत्र राम लाल उर्फ मन्नू नि0 ग्राम कोठार कल्याणपुर थाना नवीन मार्डन श्रावस्ती वर्तमान पता ग्राम सोनार थाना को0नगर जनपद बलरामपुर, अलखराम उर्फ आलोक पुत्र राघव राम नि0 छाडूपुरवा थाना नवीन मार्डन श्रावस्ती को बड़ा परेड ग्राउण्ड बलरामपुर से तथा सावित्री पत्नी सूरज नि0 ग्राम कोठार कल्याणपुर थाना नवीन मार्डन श्रावस्ती वर्तमान पता ग्राम सोनार थाना को0नगर जनपद बलरामपुर को ग्राम सिगांही थाना को0 देहात बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 14 अक्टूबर 2024 को दोपहर में सूरज, सूरज की पत्नी सावित्री व सूरज का दोस्त आलोक ग्राम सोनार में घर पर आये थे जहाँ घर का दरवाजा बन्द मिला था । काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तब ऊपर के झरोखे से आलोक अन्दर गया और दरवाजा खोला । इसके बाद सभी तीनों अभियुक्त अन्दर गये तो देखा कि वृद्धा लखराजी मरी हुई थी और सूरज के पिता रामलाल उर्फ मन्नू नशे में लेटे हुए थे। अभियुक्तों ने रामलाल को बाहर निकाला और सूरज ने अपनी माँ से रामलाल की बात कराया तब मृतक रामलाल अनाप सनाप बोल रहा था। इसके बाद तीनों अभियुक्तो का रामलाल से विवाद हो गया। इसके बाद सावित्री ने वहीं नल के पास पड़ा हुआ गड़ासा उठाकर रामलाल के ऊपर मारा जो उसके हाँथ पर लगा। जिससे उसको गहरा चोट लगा और अत्यधिक रक्त स्राव से उसकी मृत्यु हो गयी। मारने के दौरान आलोक रामलाल को पीछे से पकड़ा था व सूरज ने रामलाल का हाँथ पकड़ा था। घटना कारित करने के बाद तीनों अभियुक्त वहा से ग्राम सिगांही को0 देहात बलरामपुर पहुचें और वहां सावित्री को छोड़कर आलोक व सूरज श्रावस्ती चले गये। पुलिस ने पत्र में शामिल सामानों को बरामद कर लिया है । खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्र0 निरी0 को0 नगर शैलेश कुमार सिंह, निरी0 सत्येन्द्र बहादुर सिंह प्र0 स्वाट टीम, उ0नि0 सैय्यद खादिम सज्जाद स्वाट टीम, उ0नि0 अर्जुन सिंह, उ0नि0 वशी अहमद, उ0नि0 अविरल शुक्ला, हे0का जयमंगल यादव, हे0का0 श्याम नारायण, हे0का0 पवन पटेल, का0 अखिलेश कुमार, का0 श्याम जी शुक्ला, का0 सुशील कुमार सिहं, का0 शैलेन्द्र पाल, का0 ऋषि कुमार मिश्रा, म0का0 दीपिका पाण्डेय तथा म0का0 प्राची मिश्रा शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे