अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में खेल प्रतियोगिता किया गया ।
कक्षा-एलकेजी से कक्षा-11 के छात्र-छात्राओं के बीच में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी व प्रधानाचार्य जावेद खान तथा उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व में पीटीआई अशोक चौहान की संरक्षता में लूडो, रस्साकसी, तथा खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी से कक्षा-1 बच्चों में लूडो प्रतियोगिता करायी गयी । एलकेजी के गांधी हाउस प्रथम, आजाद हाउस द्वितीय, सुभाश हाउस तृतीय तथा टैगोर हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा । कक्षा-यूकेजी से आजाद हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्धितीय, सुभाश हाउस तृतीय तथा टैगोर हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम में कक्षा-1 में आजाद हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्वितीय, गांधी हाउस ने तृतीय व सुभाश हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा-2 व 3 के बच्चों में रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सुभाश हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्धितीय, आजाद हाउस तृतीय तथा टैगोर हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा-4 व 5 के बच्चों के मध्य में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आजाद हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्धितीय, सुभाश हाउस तृतीय व गांधी हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा-6 से 8 तक के बच्चों के मध्य रस्साकसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कक्षा-6 व 7 में सुभाश हाउस प्रथम, आजाद हाउस द्धितीय, गांधी हाउस तृतीय तथा टैगोर हाउस ने चतुर्थ स्थान तथा कक्षा-8 में गांधी हाउस प्रथम, आजाद हाउस द्धितीय, सुभाश हाउस तृतीय तथा टैगोर हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा-10 व 11 की छात्राओं के मध्य में रस्साकसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा-11 की छात्राएं विजयी घोशित हुयी। कक्षा-10 व 11 के छात्रों के मध्य में रस्साकसी प्रतियोगिता के आयोजन में कक्षा-10 के छात्रों ने बाजी मारी। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने सभी छात्र-छात्राओं के कौशल को देखकर उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जावेद खान, उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित पी0टी0आई0 अशोक चौहान अध्यापक अध्यापिका हर्शित यादव, कुंवर सिंह, हिमांशु त्रिपाठी, अभिशेक जायसवाल, विजय शंकर, नीलम श्रीवास्तव, नाजिया, अर्चना, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, उर्वशी शुक्ला, कहकशा, उमा तिवारी उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ