अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के अंतर्गत समस्त राजकीय हाईस्कूल एवं कॉलेज में गठित विद्यालय प्रबंध एवं विकास समिति (एसएमडीसी) के कार्यों एवं दायित्व विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद के पाँच राजकीय विद्यालयों में पाँच चरणों में कुल 22 राजकीय विद्यालयों की विद्यालय प्रबंध एवं विकास समितियों के दस-दस सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। जनपदीय मास्टर ट्रेनर आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में अधिक पारदर्शिता, विकास कार्यों में समुदाय की सहभागिता वृद्धि के लिए, सोशल ऑडिट व्यवस्था की स्थापना हेतु सभी राजकीय विद्यालयों की समितियों का प्रशिक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर के नेतृत्व में पूर्ण कर लिया गया है।
राजकीय हाईस्कूल रमनगरा में प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि समस्त राजकीय विद्यालय सशक्त विद्यालय प्रबंध एवं विकास समितियों का गठन करते हुए समुदाय के सक्रिय सहयोग प्राप्त करते हुए निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर होंगे। जनपद बलरामपुर के माध्यमिक राजकीय विद्यालयों के लिए समिति की पारदर्शी व्यवस्था एक मील का पत्थर साबित होगी। द्वितीय मास्टर ट्रेनर दीप नारायण वर्मा ने विभिन अनुदान, उपभोग एवं अभिलेखीकरण पर प्रशिक्षुओं को जानकारी प्रदान की। उससे पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा, राजकीय इंटर कॉलेज गैंसड़ी, राजकीय हाईस्कूल रुधौली बुजुर्ग, राजकीय हाईस्कूल महराजगंज तराई में भी दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। दो दिवसीय प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में एसएमडीसी के गठन, कार्य एवं दायित्वों के विषय में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ