Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनएसएस के चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 27 से 30 अक्टूबर तक चलाए जा रहे "दीपावली विद माय भारत" चार दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार को समापन किया गया ।


30 अक्टूबर को एमएलके पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाए जा रहे चार दिवसीय दीपावली विद माय भारत कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम के प्रथम दिवस में बलरामपुर नगर के प्रमुख बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों द्वारा नगर के चूड़ी मंडी चौक उत्तर लाइन की साफ सफाई की गई। उसके बाद स्वयंसेवकों की टोली ने नगर के सब्जी मंडी वार्ड बाजार की साफ सफाई कर नगर वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।


कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में जिला चिकित्सालय एवं मेमोरियल चिकित्सालय में "सेवा से सीखे" अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने मरीजों को आयुष्मान भारत स्वस्थ खाता ऐप के बारे में जानकारी दी और रोगियों को बताया कि आयुष्मान भारत स्वस्थ खाता ऐप एक व्यक्ति का स्वास्थ्य रिकॉर्ड है । यह ऐप आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत बनाया गया है। इस आभा ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।


कार्यक्रम के तृतीय दिवस में स्वयंसेवकों द्वारा नगर वासियों से स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करके दीपावली मनाने की अपील की गई। कार्यक्रम के चौथे व अंतिम दिवस में स्वयंसेवकों ने बलरामपुर नगर के व्यस्ततम चौराहे वीर विनय पर यातायात प्रभारी एवं यातायात पुलिस का सहयोग करते हुए यातायात प्रबंधन के बारे में जानकारी ली और कुछ समय तक चौराहे की यातायात व्यवस्था को भी संभाला। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएमओ एके शुक्ला, डॉ राजेश सिंह, डॉ महेश रस्तोगी, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन, मुख्य यातायात निरीक्षक अजय कुमार, रघुवर प्रसाद, घनश्याम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। सभी के प्रति मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश कुमार एवं डॉ जितेंद्र भट्ट सहित स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे