Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग में व्याख्यान का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा शनिवार को व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


26 अक्टूबर को प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे हिस्ट्री ऑफ इंग्लिश लिटरेचर विषय पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वी ए वी इंटर काॅलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डाॅ ए पी पाण्डेय मौजूद थे । कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया । वैदिक मंगलाचरण तथा सरस्वती बंदना ममता द्वारा प्रस्तुत किया गया । स्वागत भाषण स्नातकोतर की छात्रा गौरी द्वारा किया गया । कार्यक्रम संचालन डाॅ अभय नाथ ठाकुर ने किया । अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंग्रेजी विषय के पाठयक्रमो को ध्यान मे रखकर ही आज के कार्यक्रम को आयोजित किया गया है । उन्होने अंग्रेजी के प्रसिद्ध साहित्यकार, आलोचक टी एस इलियट के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । डाॅ शुक्ल ने इलियट की विश्व प्रसिद्ध रचना द वेस्टलैंड की प्रासंगिकता पर अपने विचार संक्षेप मे रखे । उन्होने कहा कि प्रथम विश्व युद्ध के बाद यूरोप की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा मनोवैज्ञानिक परिस्थितियों मे एक व्यापक परिवर्तन आया था । इन परिवर्तनों का वास्तविक चित्रण बीसवीं सदी के अंग्रेजी के महान साहित्यकार टी एस ईलियट ने अपनी विश्व प्रसिद्ध पुस्तक दी वेस्टलैंड मे किया है । डाॅ शुक्ल ने कहा कि प्रसिध्द अंग्रेजी साहित्यकार टी एस इलियट ने संस्कृत साहित्य एवं दर्शन का विस्तृत अध्ययन किया था । साथ ही टी एस इलियट ने अपनी रचना द वेस्टलैंड मे वृहदारणयक उपनिषद की कथा का उल्लेख किया । इस रचना का अंत ओम शांति: शांति : शांति: से हुआ है । डाॅ शुक्ल  ने कहा कि वर्तमान समय मे पाश्चात्य जगत के विद्वान भारतीय चिंतन, आध्यात्मिक  विचार तथा दर्शन मे आधुनिक  मानवीय  जीवन की समस्याओं का समाधान  ढूंढ रहे हैं । साथ  ही डाॅ शुक्ल ने प्रसिद्ध  उपन्यासकार  ई एम फास्टर द्वारा उपनिवेश काल मे रचित प्रसिद्ध  उपन्यास  ए पैसेज टू इंडिया के बारे मे  संक्षेप  मे चर्चा की । साथ  ही ,विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल  ने अंग्रेजी विषय  मे राष्ट्रीय  पात्रता परीक्षा की तैयारी हेतु छात्र छात्राओ  को टिप्स  दिए  । डाॅ बी एल गुप्ता ने प्रसिद्ध अंग्रेजी साहित्यकार  जेफ्री चाउसर  की प्रसिद्ध  रचना कैनटरवरी टेलस के बारे मे संक्षेप  मे जानकारी दी । उन्होने कैनटरवरी टैलस के कुछ  अति प्रसिध्द  पात्रो तथा कहानियों के विषय मे अपनी जानकारी व्यक्त की । डाॅ अभय  नाथ  ठाकुर  ने सोलहवी तथा  सत्रहवी  सदी मे अंग्रेजी नाटको के विकास  पर अपने विचार  व्यक्त किए । उन्होने कहा कि विलियम  शेक्सपियर  के नाटक  विश्व  साहित्य  की अनमोल धरोहर है  । शेक्सपियर  की रचनाएं देश और काल की सीमाओं  से परे है तथा अत्यन्त प्रासंगिक  है । 
डाॅ श्रद्धा सिंह  ने अठारहवी  एवम उननीसवी शताब्दी के अंग्रेजी साहित्य  पर अपने विचार  रखे । उन्होने प्रसिद्ध  अंग्रेजी कवि विलियम  वर्डसवरथ के व्यक्तित्व  एवम कृतित्व  पर प्रकाश डाला । विशेष अतिथि डाॅ ए पी पाण्डेय  ने अंगेजी साहित्य प्रसिद्ध  कवि  टेनीसन की कविताओ  पर अपने विचार  रखे । 
कार्यक्रम  मे स्नातक  तथा स्नातकोत्तर  के अंग्रेजी विषय  के सैकड़ो छात्र छात्राओ  उपस्थित  थे। धन्यवाद  ज्ञापन  डाॅ अभय नाथ ठाकुर ने किया। कार्यक्रम का समापन  राष्ट्रगान से किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे