अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वत्सल इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि एवं दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया
नगर के वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इण्टरनेशनल स्कूल में नवरात्रि और दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में नन्हें मुन्ने बच्चे राम, लक्ष्मण और सीता तथा नौ देवियों की भूमिका में नजर आए। मनमोहक प्रस्तुति से बच्चों ने सभी का मनमोह लिया। इस दौरान झांकी भी लगाई गई। स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने बताया कि दशहरा तथा दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य और बुराई से अच्छाई पर विजय का प्रतीक माना जाता है ।
नवरात्रि तथा दशहरा के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। नवरात्रि में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने मां देवी की पूजन-अर्चन की। बच्चों के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। गतिविधियों में डांस, नाटक अनेक मनोरंजक एवं रचनात्मक गतिविधियों में विधार्थियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में अयांश, मीनाक्षी, श्लोक, श्रेयांश, अभिनंदन, वैष्णवी, नित्यांश बच्चे शामिल थे । इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर को शिक्षिकाओं द्वारा सजाया गया। जगह जगह दही -हांडी लगाई गयी।
दशहरा के पावन पर्व पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शिखा सिंह ने सभी को बुराई पर अच्छाई की विजय का बधाई देते हुए विभिन्न जीवन मूल्यों जैसे प्रेम, सद्भावना को अपनाने की प्रेरणा दी। कक्षा दो व पांच के छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से रामायण कथा की सुन्दर झांकी प्रस्तुत की। कक्षा सात के छात्र कमलेश्वर ने श्रीराम के जीवन आदर्श पर आधारित कविता सुना कर सबको भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र प्रसाद शुक्ला ने सबको दशहरा की बधाई व शुभकामनाएं दी। वात्सल्य पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्या अर्पिता सिंह, प्रशासिका अनुष्का पांडे सहित समस्त शिक्षिकाएं प्रज्ञा शर्मा, प्रीति उपाध्याय, अमिता पांडे , प्रिया , प्रिया शुक्ला ,प्रीति शुक्ला, मानसी, आराधना, सोनाली, रुक्मणि, प्रियंका, पूजा शर्मा, अनीता शर्मा, आरती, इकरा, अनुकृति, नीलम व शिवानी उपस्थित रहीं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ