अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके (पीजी) कॉलेज में शनिवार को पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
26 अक्टूबर को प्राचार्य प्रो० जेपी पांडेय के निर्देशन में एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । अक्टूबर माह का एकल अभिनय प्रतियोगिता महाविद्यालय के सभागर में कार्यक्रम के संयोजक डॉ० बी एल गुप्ता के संयोजकत्व में आयोजित किया गया ।निर्णायक मण्डल की भूमिका में मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर कृतिका तिवारी, वाणिज्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ० के. के. सिंह तथा शिक्षा शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेंद्र कुमार चौहान मौजुद रहे।
निर्णायक मंडल के द्वारा घोषित परिणाम में बी. ए. तृतीय वर्ष की अंजलि कसौधन को प्रथम स्थान, एम. ए. द्वितीय वर्ष के छात्र रचित शुक्ला को द्वितीय स्थान तथा एम. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा शिखा पांडेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र विभाग के प्रवक्ता प्रियांशु मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के नियंता प्रो० राघवेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को पाठ्य सहगामी के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जागरूक किया और उनके सहभागिता हेतु उत्साहवर्धन किया।
एकल अभिनय प्रतियोगिता मुख्यतः निर्भया, दहेज प्रथा, अंधविश्वास, ड्रग एडिक्शन, जैसे मुद्दों पर आधारित थी। कार्यक्रम मे भूगोल विभाग की प्रोफेसर डॉ रेखा विश्वकर्मा, डॉ दिनेश कुमार मौर्य, डॉ राम आसरे गौतम, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ० आज़ाद प्रताप सिंह, डॉ प्रमोद यादव, डॉ अनुज सिंह, डॉ पी. एन. पाठक, रिंकू, राहुल यादव, राहुल कुमार, प्रतीची सिंह, सीमा पांडेय, अंकिता वर्मा, डॉ० अमित कुमार वर्मा, दिनेश कुमार, संदीप यादव व ओ० पी० सिंह सहित महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ