अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में मंगलवार को मिशन शक्ति के अतर्गत पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया ।
29 अक्टूबर, 2024 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में मिशन शक्ति के अन्तर्गत पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 जितेन्द्र कुमार सी0ओ0 सिटी बलरामपुर का विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने बैज लगाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। सम्मानित अतिथियों में एन्टी रोमियो की इंचार्ज दीपिका पाण्डेय, सोनाली तथा अमर उजाला के अजय श्रीवास्तव जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं मंगल देव गिरि का भी बैज लगाकर व बुके देकर स्वागत किया।
विद्यालय के कक्षा-7, 8, 9 तथा 11 की सभी छात्राएं इस पुलिस पाठशाला में भाग लिया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ0 जितेन्द्र कुमार सी0ओ0 सिटी ने महिला हेल्प लाइन के बारे में तथा नारी मिशन शक्ति के अन्तर्गत सभी सुविधाओं के बारे छात्राओं को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारा पुलिस विभाग 24 घंटे आप सभी छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए तत्पर रहती है। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने सभी छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्य मंत्री माननीय आदित्य योगीनाथ जी ने महिला सुरक्षा तथा छात्राओं की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नं. 1090 की सुविधा दे रखी है। साथ ही यह भी बताया आप सभी छात्राएं अपने मोबाइल पर कोई ऐसा ऐप लोड न करे जिससे आपकी सुरक्षा एवं मर्यादा को हानि पहुँचे। इस अवसर पर विद्यालय से उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी, हर्शित यादव, कुंवर सिंह, किरन मिश्रा, उर्वशी शुक्ला, राजमणि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ