Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...गायत्री परिवार का कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर गायत्री शक्ति के प्रांगण में "आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला" आयोजन शुक्रवार को किया गया ।


18 अक्टूबर को अपनी भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण व श्रेष्ठ पीढ़ी के रूप में गढ़ने के उद्देश्य के लिए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की विशेष अभियान आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी की योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर के प्रांगण में आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया।


कार्यशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि शान्तिकुंज प्रतिनिधि गोण्डा की आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी की जिला समन्वयक श्रीमती विजयलक्ष्मी पाण्डेय, श्रीमती निलिमा दीक्षित, श्रीमती नमिता, विशिष्ट अतिथि डा० कौशल्या, डॉ० प्रतिभा यादव, डॉ० माही कीर्ति , शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री राम आधार मोदनवाल व जिला सह समन्वयक श्री सीताराम वर्मा जी के द्वारा सामूहिक रूप से देव पूजन के साथ हुआ। तत्पश्चात गायत्री परिवार महिला मंडल प्रभारी श्रीमती रामदुलारी गुप्ता जी ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन तिलक कर व अंग वस्त्र भेंट प्रदान कर किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत छोटी बच्ची अवनी के स्वागत नृत्य प्रस्तुति द्वारा हुआ। मीडिया प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नये कार्यकर्ताओं का निर्माण और शान्तिकुंज की इस विशेष अभियान को गति देना है। इस कार्यशाला में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 150 से अधिक कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बलरामपुर की महिला मंडल बहनों द्वारा आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी से सम्बन्धित पांचों विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिसमें गर्भ का ज्ञान विज्ञान को पीपीटी के माध्यम से कल्पना शुक्ला द्वारा बहुत ही रोचक व वैज्ञानिक तथ्यो सहित बताया गया। गर्भ संवाद, राधा गुप्ता, गर्भवती की आदर्श दिनचर्या महिला मंडल प्रभारी रामदुलारी गुप्ता, तथा गर्भवती का आहार पूनम श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि विजयलक्ष्मी पाण्डेय जी ने इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए बलरामपुर महिला मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य है। तथा गर्भ संस्कार बहुत ही प्राचीन विधा है जिसका लोप होता जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी बलरामपुर की जिला समन्वयक नीलम वर्मा ने गर्भवती के लिए योग ध्यान, प्राणायाम पर चर्चा करते हुए सभी को प्रशिक्षण के क्रम में बताया कि हमें किस प्रकार से महानिदेशक महोदय के पत्र के अनुसार कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी का आदेश प्राप्त करना है तथा आदेश प्राप्त होने के बाद किस प्रकार से हमें अपने सभी अस्पतालों, आंगनवाड़ी व आशा जन्म के बीच इस अभियान को पहुंचाना है। कार्यक्रम के अन्त में आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी पर एक डॉक्यूमेंट्री दिखाकर सभी को प्रेरणा प्रदान किया गया तथा सुपर 20 महिलाओं का गठन कर इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान मीरा मिश्रा व चेतना कुंड की संगीत टोली ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सभी ने बहुत ही उत्साह पूर्वक गर्भ उत्सव संस्कार के सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुना एवं समझा। कार्यक्रम के दौरान विद्यावती, कृष्णा सिंह, श्रीमती अनामिका, मंजू जायसवाल, पूनम कसौधन, अंगद प्रसाद, राधे गोविन्द, मोतीलाल वर्मा, घनश्याम दूबे, परिव्राज राजकरन, दिलीप श्रीवास्तव, शिव कुमार कश्यप, शिव कुमार सिंह, कृष्ण कुमार कश्यप व शिवम् सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे