Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनसीसी का स्वच्छता अभियान



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के एन सी सी कैडेटों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत बुधवार को स्वच्छता ही सेवा स्लोगन के साथ स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान कैडेटों ने नगर के कई वार्ड तथा महाविद्यालय परिसर की साफ -सफाई की।


2 अक्टूबर को एमएलके महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में तथा प्रभारी प्राचार्य प्रो0 पी के सिंह की अध्यक्षता में कैडेटों ने स्वच्छता अभियान चलाया। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान की अगुवाई में कैडेटों ने नगर के मेवालाल तालाब, खलवा, झंझरा व पूरबटोला सहित महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया । कैडेटों को संबोधित करते हुए प्रो0 पी के सिंह कहा कि राष्ट्रव्यापी "स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024" 14 सितंबर, 2024 से 1 अक्टूबर, 2024 तक स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया गया । स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना है। ए एन ओ लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है । स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते हुए हमारे देश मे स्वच्छता अभियान शुरु किया गया । हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल कुछ चुनिंदा लोगों का कार्य नहीं है, बल्कि समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है । हम सब को स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये । कार्यक्रम को सफल बनाने में अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार, विजय वर्मा, संजीत कुमार, श्रीओम, चन्द्र गुप्ता, देवीदीन, आरती चौधरी, खुशी मिश्रा, महिमा व खुशबू साहू का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे