Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पीजी कॉलेज के बीज प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शुक्रवार को ऊपर्यावरण और बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया ।


04 अक्टूबर को एमएलके पीजी कालेज़ में के बीज प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वाधान में " पर्यावरण और बौद्धिक संपदा अधिकार" विषय पर व्याख्यान का आयोजन महाविधालय सभागार मे किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अरूण कुमार मौर्या असिस्टेंट प्रोफेसर मुल्तानीमल्ल मोदी कॉलेज मोदीनगर, गाजियाबाद ने व्याख्यान प्रस्तुत किया । व्याख्यान में डा. मौर्या ने कृषक अधिकार, पेटेंट पादप वैरायटी संरक्षण , ट्रेडमार्क, कॉपी राइट, कृषि अधिकार नियम उल्लंघन्, दंड प्रावधान एवं बचाव विषय पर विस्तृत चर्चा की । उन्होंने बीजों में बौद्धिक संपदा संरक्षण अधिनियमों के द्वारा इनके संरक्षण और संवर्धन विषय पर प्रकाश डाला । छात्र एवं छात्राओं को पेटेंट ट्रेडमार्क एजेंट के रूप में रोजगार के अवसरों के बारे मे बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. पी. के. सिंह ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, डॉ शिव महेंद्र सिंह, मो. अकमल, श्रवण कुमार, राहुल यादव, राहुल कुमार, डा. वी. पी. सिंह, सौम्या शुक्ला व राशी सिंह सहित समस्त असिस्टेंट प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान विभाग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज कुमार गुप्ता ने किया । विभागाध्यक्ष डॉ राजन प्रताप सिंह ने व्याख्यान की समाप्ति पर सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन मे विभागीय कर्मचारी मिथिलेश मौर्य एवं समस्त छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे