जनपद बलरामपुर विकासखंड सदर क्षेत्र के ग्राम गोपियापुर में स्वयंसेवी संस्था तराई एनवायरनमेंट अवेयरनेस समिति के केस वर्कर द्वारा सोमवार को जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया ।
21 अक्टूबर को तराई एनवायरमेंट अवेयरनेस समिति (टीस) बलरामपुर के कार्य क्षेत्र गोपियापुर में संस्था की केस वर्कर द्वारा जागरूकता बैठक किया जिसमे उनको मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,एवं नारी स्वालंबन बन सके इसके लिए निरंतर प्रयास संस्था द्वारा किया जा रहा है । बैठक में महिलाओं एवं किशोरियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमे कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, बाल श्रम, स्पॉन्शरशीप, वन स्टॉप सेंटर, के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही महिलाओं को संस्था की केस वर्कर पल्लवी मिश्रा द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं और किशोरियों की कानूनी जानकारी में मदद एवं केस में पैरवी की निशुल्क मदद भी की जाती है । बैठक में संस्था की केस वर्कर पल्लवी वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर मधु एवं महिलाएं और किशोरियां उपस्थित रहीं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ