अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कॉलेज इकाई द्वारा महारानी लाल कुंवरि स्टडी सर्किल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सह मंत्री मंत्री डॉ रोहित सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के बीच में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर विशेष चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य भारत में एजुकेशन को वैश्विक स्तर पर लाना है और शिक्षा को रोजगार परक बनाना है। इकाई मंत्री मानसी चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से कैसे हमारी छात्रा बहनें रोजगार परख विषयों को आगे बढ़ रही हैं। जिला संयोजक साध्वी द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्किल इंडिया और इंटर्नशिप प्रोग्राम को जोड़ा गया है इसके माध्यम से हमारे देश के विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनकर भारत का परचम वैश्विक स्तर पर लहराएंगे।
कला मंच संयोजक गरिमा सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा यह स्टडी सर्किल विगत एक वर्षों से चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से छात्र अपने अंदर की जिज्ञासाओं सहित विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर प्रमुख वक्ता के साथ चर्चा का भाग बनते हैं। जिससे उनके अंदर कैंपस से जुड़ाव सहित बलरामपुर जनपद और देश को आगे ले जाने के भाव का विकास होता है। इस दौरान इकाई सह मंत्री उमरा मेकरानी, इकाई उपाध्यक्ष योगिनी कसेरा, सौरभ शुक्ला, अनुपम शुक्ला, जीनत अंसारी, सौरभ, समीर, सलमान सहित सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ