अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अंतर्गत दूसरे दिन गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयं सेवको तथा स्वयं सेविकाओं को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए शपथ दिलाया गया।
3 अक्टूबर को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एन एस एस द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो0 पी के सिंह ने कहा कि 02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि लोग सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन न करने के कारण कई लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ता है। इस दौरान कैडेटों को सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। एन एस एस के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस डॉ आलोक शुक्ल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस डॉ अनामिका सिंह, डॉ रमेश शुक्ला व डॉ जितेन्द्र भट्ट, सहित महाविद्यालय परिवार के डॉ आशीष लाल, डॉ आजाद प्रताप, डॉ अनुज सिंह व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ