Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विधानसभा बलरामपुर सदर क्षेत्रसे विधायक पलटू राम ने गुरुवारको मुख्यमंत्रीको पत्र लिखकर अपने क्षेत्र के माहेश्वरी भैंसहवा मर्ग तथा सदर विकासखंड मुख्यालय के सामने होकर गुजरने वाले मार्ग का चौड़ीकरण तथा सुदृढीकरण की मांग से संबंधित पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को लिखा है।


सदर विधायक पलटू राम ने 24 अक्टूबर को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पहले पत्र में लिखा है कि विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर, जनपद बलरामपुर के अन्तर्गत भैंसहवा बाबागंज मार्ग क्षेत्र के प्रमुख मार्ग है, जिनके चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण की मांग क्षेत्र की जनता द्वारा काफी समय से की जा रही है । यह मार्ग काफी क्षातिग्रस्त हो चुके है, जो दो जनपदों के साथ तहसील को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है । जनहित में मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का निर्माण कार्य कराया जाना अति आवश्यक है। यह मार्ग बलरामपुर उतरौला स्टेट हाईवे (एस, एच.) से निकलकर जिसकी वर्तमान चौड़ाई 10 मीटर में निर्मित है जो एम.डी.आर. में मिलता है, जो वर्ममान में 7 मीटर में ही निर्मित है। इसलिए निम्न मार्ग को 7 मीटर चौड़ाई में चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य जनहित में नितान्त आवश्यक है। इस कार्य की 7 मीटर चौडाई में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की ई.एफ.सी. हो चुकी है, लेकिन अभी तक स्वीकृति जारी नहीं की गयी है। प्रस्तावित मार्ग महेश भारी भैसहवा मार्ग का 7 मीटर चौड़ाई में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लम्बाई 18.80 किमी० ईएफसी द्वारा 7 मीटर चौड़ाई में अनुमोदित है एवं पीडब्ल्यूडी अनुभाग-1 में स्वीकृत की प्रत्याशा में लम्बित है । पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि जनहित में भैंसहवा बाबागंज मार्ग को 07 मीटर चौड़ाई में ही चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य को राज्य संड़क निधि योजनान्तर्गत अथवा अन्य किसी योजना में स्वीकृति प्रदान की जाए । दूसरे पत्र में लिखा गया है कि सदर विकास खण्ड मुख्यालय पर जाने वाला मार्ग अत्यन्त व्यस्तम मार्ग है, जो कि एन एच से होकर (गोण्डा-बलरामपुर) मार्ग से संतोषी माता मंदिर होते हुए ब्लाक होते हुए पीपल तिराहा, बहराइच - बलरामपुर मार्ग तक जाता है तथा बड़े परेड से पीपल तिराहा व बस स्टाप तक मार्ग जाता है। बहराइच व उतरौला मार्गो से आने वाले वाहन मिनी बाईपास के रूप में इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। मार्ग का निर्माण व चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण होना जनहित में नितांत आवश्यक है। विधायक ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि जनपद मुख्यालय पर स्थित सदर ब्लाक मुख्यालय को जाने वाले मार्ग को जनहित में चौड़ीकरण सुदृढीकरण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे