Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अन्तर्गत पब्लिक सिटी मोंटेसरी स्कूल इंटर कॉलेज अगरहवा में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को किया गया । फाइनल मुकाबले में मेजबान विद्यालय की टीम विजय रही ।



पब्लिक सिटी मांटेसरी इण्टर कालेज अगरहवा, लुलुईया में क्रिकेट दूरीमेंट का समापन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान अमरहवा शशिकान्त तिवारी एडवोकेट एवं प्रधान फरेंदा अखिलेश सिंह न्यू समापन दिवस के टूर्नामेंट का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रदेश संरक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष जय श्रशंकर प्रसाद मिश्र, जिला अध्यक्ष गंगाराम शर्मा, रोशन लाल शुक्ला प्रबंधक आर० एल० शास्त्री पब्लिक इण्टर‌मीडिएट कालेज मौजूद रहे। प्रवन्धक श्रवण कुमार शुक्ला ने अतिथियो का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।


फाइनल मैच मेजबान टीम तथा भगवती जैन धरमपुर के बीच खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10ओवरों में 5 विकेट खोकर धुआंधार बल्लेबाजी करते हए 168 रन बनाए । जवाब में उतरी धर्मपुर की टीम ने 7 ओवर खेल कर 121 रनों पर ऑल आउट हो गई । फाइनल मैच में मेजबान टीम 47 रन से विजई रही । विजेता टीम पब्लिक सिटी मान्टेसरी इंटर कालेज अगरहवा के कैप्टन आजाद खान रहे, वहीं उपविजेता टीम भगवतीगज धरमपुर के कप्तान मो० कैफ थे । मेन आफ द मैच आकाश को घोषित किया गया । टूर्नामेंट को सफल बनाने में कक्षा 10 के छात्र विजय कुमार का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शुक्ला व टूर्नामेंट नियंत्रक डॉक्टर केके मिश्रा के अलावा अध्यापक वासु पांडे, राजेंद्र उपाध्याय, सुरेश चौहान, राजेश यादव, श्याम सुंदर तिवारी, श्याम शुक्ला तथा अध्यापिका बिना शक्ला, ललित तिवारी, रागिनी पांडे, साधना तिवारी व साधना शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में दर्शक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे