अखिलेश्वर तिवारी
उद्योग जगत के महान हस्ती पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रतन टाटा को व्यापारियों ने गुरुवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
10 अक्टूबर 2024 को सर्वहित व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सर्वोदय नगर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । श्रद्धांजलि सभा में देश के प्रमुख उद्योगपति पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रतन टाटा के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर और मोमबत्तिया जलाकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया गया । सर्वहित व्यापारमंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था । रतन टाटा जी टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष थे । टाटा भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक समूह है, जिसकी स्थापना जमशेद जी टाटा ने की थी । रतन टाटा जी ने अपनी बुद्धिमत्ता व कौशल से टाटा समूह को ऊंचाइयों पर लाकर खड़ाकर दिया और इस देश का सबसे बड़ा व्यापारिक समूह बनाया । उन्होंने कहा कि रतन टाटा की मृत्यु सेउद्योग जगत को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई हो पाना नामुमकिन है । रतन टाटा भारतीय उद्योग जगत के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे । हम सभी उनके चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करतेहैं । श्रद्धांजलि सभा में अजय वर्मा, मनीन्द्रनाथ दुबे, अश्वनी मिश्रा, मोहम्मद दिलशाद, सौरभ गुप्ता, अनिल सिंह, सनी सिंह, श्यामू सक्सेना, आकाश लाला, अजय कुमार, मोहम्मद फैसल, दानिश खान, आमिर कुरौशी, आनंद कटियार, मुकेश शर्मा, इंदर सिंह, अतुल श्रीवास्तव, सागर यादव, अनिल यादव व रमेश पाल सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ