Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अभिभावक शिक्षक बैठक

अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा शनिवार को अभिभावक शिक्षक गोष्टी का आयोजन किया गया ।


19 अक्टूबर को एमएलके पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशन तथा विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे अंग्रेजी विभाग के सभागार मे अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ । कार्यक्रम मे स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल के द्वारा किया गया । इसमे स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर मे पढ रहे छात्र छात्राओं तथा अभिभावकों ने हिस्सा लिया । विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि अंग्रेजी विभाग सम्पूर्ण शैक्षणिक सत्र मे प्रति वर्ष निरंतर विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो को आयोजित करता है जो छात्र छात्राओ के व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास मे अत्यंत सहायक सिद्ध होता है । साथ ही नैक के मानकों के अनुरूप कराये जानेवाले इन कार्यक्रमों से विभाग तथा महाविद्यालय मे गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक  वातावरण  को बनाए  रखने तथा इसका निरंतर विकास करने  मे अत्यन्त  सहायक  सिद्ध  होता है । विभागाध्यक्ष  ने कहा कि  वर्तमान  शैक्षणिक  सत्र (2024-2025) मे विभाग द्वारा अंग्रेजी निबंध  प्रतियोगिता, सेमीनार, प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए अवध  ओझा क्लासेस के संयुक्त प्रावधान मे छात्र छात्राओ को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी, ट्यूटोरियल तथा स्पोकन क्लासेस का आयोजन  कराया गया है । साथ  ही विभागाध्यक्ष  ने स्नातक के प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर एवं पंचम सेमेस्टर  तथा स्नातकोत्तर  के प्रथम  सेमेस्टर व तृतीय  सेमेस्टर के सिलेबस के विषय मे कहा कि इसे विभाग द्वारा निश्चित समयावधि  में  पूरा किया जाएगा । विभागाध्यक्ष  ने अभिभावकों से  बातचीत की तथा उनके प्रश्नो का उतर दिया ।  प्राचार्य  प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय  ने वर्चुअल  माध्यम से किए  गए । उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्र छात्राओ  तथा अभिभावकों से कहा कि अभिभावकों के विचारो का निरंतर अध्ययन  किया जाना तथा इसका समावेश शैक्षणिक  गतिविधियों के गुणवत्तापूर्ण  सुधार  के लिए  करना एक अत्यंत  सराहनीय  कदम है । प्राचार्य  ने विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल  को  अंग्रेजी विभाग  द्वारा विभिन्न  प्रकार के शैक्षणिक  तथा सांस्कृतिक  कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक  सम्पन्न  कराने हेतु सराहना की तथा भविष्य  के लिए शुभकामनाएं दी । साथ  ही , प्राचार्य  प्रो पाण्डेय  ने छात्र  छात्राओ  को अनुशासन  के महत्व विषय  पर संक्षेप  मे जानकारी दी। प्राचार्य  प्रो पाण्डेय  ने  कहा कि नवीन शिक्षा नीति छात्र छात्राओ के व्यक्तित्व  के सर्वागीण  विकास मे अत्यन्त  सहायक  सिद्ध  हो रहा है । उन्होने महाविद्यालय  मे नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत चल रहे विभिन्न  रोजगारपरक  कार्यक्रमों की जानकारी संक्षेप मे छात्र  छात्राओ  तथा अभिवावको को दी एवम महत्व  के बारे मे समझाया । प्राचार्य  ने कहा कि कौशल विकास को नवीन शिक्षा नीति का एक अनिवार्य  हिस्सा  माना गया है । प्राचार्य  ने कौशल विकास के महत्व  के बारे मे संक्षेप  मे छात्र छात्राओ  को बतलाया । कार्यक्रम का संचालन डाॅ अभय नाथ  ठाकुर  ने किया । धन्यवाद  ज्ञापन डाॅ बी एल गुप्ता ने दिया ।कार्यक्रम मे विभाग के सभी शिक्षक डाॅ बी एल गुप्ता, डाॅ अभय नाथ  ठाकुर, डॉ श्रद्धा सिंह, शिवम सिंह उपस्थित थे । जिन अभिवावको ने इस कार्यक्रम मे भाग  लिय उनमें उषा साहू, गायत्री तिवारी, लव कुश गुप्ता, अजय तिवारी, आदिति  तिवारी प्रमुख हैं । जिन छात्र  छात्राओ ने कार्यक्रम मे अपने विचार  रखे उनमें साक्षी शुक्ला, विनोद, दीपशिखा साहू, विश्वजीत, इकरा, आकृति तिवारी, आरती गौतम, विवेक तिवारी व स्वाती शामिल हैं । कार्यक्रम  का समापन राष्ट्र गान से किया गया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे