अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर नगर क्षेत्र के नगर संसाधन केंद्र में शुक्रवार को सभासद एवं प्रधानाध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम 2024 आयोजित किया गया l
18 अक्टूबर को नगर संसाधन केंद्र पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर बलरामपुर पलटू राम एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह थे । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l उसके बाद कार्यक्रम की रूपरेखा खंड शिक्षा अधिकारी नगर श्री राम कुमार जी के द्वारा प्रस्तुत की गई l उसके बाद बेसिक शिक्षा में सरकार की विभिन्न योजनाओं पर नगर ए आर पी अरुण कुमार मिश्रा ने विस्तार पूर्वक चर्चा किया l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने शिक्षा की योजनाओं को हर वार्ड के अभिभावकों से साझा करने के लिए सभासदों को प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा भविष्य में परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कराई जाएगी । उन्होंने सभासदों से कहा की अपने वार्ड के विद्यालयों के प्रांगण एवं शौचालय की साफ सफाई सफाई नायक के द्वारा सप्ताह में एक बार कराई जाए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और बताया की डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त कार्य चाहती है, शिक्षकों का शोषण न किया जाए, शिक्षकों का समय से छुट्टी देना, समय से वेतन देना, रसोइयों का समय से वेतन पाना, शिक्षामित्र का समय से वेतन पाना, अनुदेशकों का समय से वेतन पाना, यह सरकार की प्राथमिकताएं हैं, और भविष्य में हमारी सरकार उनके मानदेय बढ़ाने पर भी विचार कर रही है । इस अवसर पर सदर विधायक ने बताया की गरीब बच्चों को भी प्राइवेट के बड़े-बड़े विद्यालयों में पढ़ने का मौका दे रही है । इस अवसर पर जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडे जी ने बताया की ड्राप आउट बच्चों को पढ़ने के लिए शारदा कार्यक्रम, 15 से अधिक वय वर्ग के लोगों को पढ़ने के लिए साक्षरता कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है । इस अवसर पर आलोक मणि पाण्डेय, सलमा खान, सरिता वर्मा,आमना खातून, गार्गी गुप्ता, स्वाति श्रीवास्तव, सोनिया श्रीवास्तव, सबीना, शैलजा सिंह, राजेश श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य, शमा खान, कंप्यूटर ऑपरेटर कमलेश सिंह, लेखाकार प्रतीक श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक प्रिय ब्रत त्रिपाठी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मिश्रा ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ