अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एकल विद्यालय अभियान के संरक्षक प्रमोद चौधरी व रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने शुक्रवार को दीप प्रज्वलित कर मासिक बैठक आचार्य आचार्या का शुभारंभ कराया ।
3 अक्टूबर को भगवतीगंज नगर में एकल विद्यालय के कार्यालय पर आचार्य आचार्यों का मासिक अभ्यास वर्ग का मुख्य अतिथि प्रमोद चौधरी संरक्षक व विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति ने मां सरस्वती भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया गया । अभ्यास वर्ग मे रवीन्द्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए ने कहा कि एकजुट होकर समाज के हित के लिए कार्य करें । देश की सुरक्षा हम तभी कर पाएंगे जब हम सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले वनवासी भाइयों का विकास कर उनको संगठित कर उन्हें संस्कारित करेंगे । यहां से प्रशिक्षण पाकर सभी आचार्य विभिन्न गांवो में जाकर बच्चों को निशुल्क प्रारंभिक शिक्षा देंगे । मासिक बैठक के समापन में मुख्य अतिथि प्रमोद चौधरी ने कहा कि एकल विद्यालय के तहत बच्चों को चहुंमुखी विकास की शिक्षा दी जा रही है । बच्चों को भारतीय सभ्यता संस्कृति की जानकारी देने के साथ देश के प्रति समर्पण की शिक्षा दी जा रही है । आंचल अभियान प्रमुख लक्ष्मण सिंह, आंचल प्रमुख जग्गीराम, आंचल खेल प्रमुख रामधन व बलरामपुर जनपद मे चल रहे 300 एकल विद्यालय अभियान के दस संच से आये धर्मपाल, रवि प्रकाश, अवध राम, धर्मदास, रीतू तिवारी, आराधना तिवारी, नीलू शुक्ला, अंकित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में आचार्या व आचार्य मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ