अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के निर्देश पर जिले में संचालित माध्यमिक विद्यालयों के जूनियर और सीनियर वर्ग (बालक) टीम का चयन एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला के संयोजकत्व मे किया गया।
4 अक्टूबर को एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य मोहिउद्दीन सिद्दीकी कि उपस्थिति में जिला क्रीडा सचिव मो सोहेल व जिला चयन समिति द्वारा ट्रायल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयन में जिले की 12 विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया।
जिला चयन समिति के अनुसार जूनियर वर्ग मे करन सिँह एम पी पी, अस्मित पाण्डेय, सनाबिल राजा, अभिषेक शुक्ला सभी बी एम एस, वली उल्ला, शोभित मिश्रा एस डी आर एल, कौशल साहू एम पी पी, अयान अंसारी बी एम एस, नुरुद्दीन, मो आवेश आर पी एम आई सी, मो जीशान एम वाई उस्मानी, आदर्श सिंह एस वी पी ई का, मो अकमल एम पी पी सहित सोलह खिलाड़ियों का चयन हुआ। वहीं अंडर 19 वर्ग सीनियर बालक मे मो आफ़ताब एसआर टी सी, मेराज आर पी एम आई सी, यजदानी जी आई सी इटईरामपुर, शिव कुमार एस वी बी पी आई सी, विशाल यादव ए जी हाशमी ई का, नितिन यादव डी ए वी, अयान खान व सैफ खान जी आई सी दारी चौरा, फ़ैजान एम पी पी, कमलेश वर्मा बी वी आई सी, अभिषेक बी एम एस, मुशाहिद हाज़ी इस्माइल, प्रियतम कुमार जी आई सी इटईराम पुर, ज्ञान प्रकाश एम पी पी, फराज जी आई सी व अमरीश सी एम एस का चयन किया गया। इस दौरान अर्पण पाण्डेय, उमेश तिवारी, मदनलाल, नवीन पाल, अभय शंकर, पंकज पाण्डेय, रश्मि सिंह, अंशु वर्मा, हसन कुरैशी सहित जिले के की अन्य व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ