अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के भगवतीगंज स्थित झारखंडेश्वर महादेव मंदिर पर रविवार को गंगा समग्र बलरामपुर की ईकाई की बैठक आयोजित की गई ।
13 अक्टूबर को गंगा समग्र जिला बलरामपुर की आवश्यक बैठक झारखडेश्वर महादेव मंदिर में सम्पन्न हुई । बैठक मे बलरामपुर जिला इकाई का गठन किया गया। गंगा समग्र की बैठक में अवध प्रांत के संगन मंत्री लालजी भाई मुख्य अतिथि के रूप मौजूद रहे । उन्होंने बताया कि नदियों तथा गंगा पर्यावरण वैश्विक संगठन है, जो सभी उपस्थित रहे। गंगा समग्र व सहायक नदियों तथा पर्यावरण पर कार्य करने वाला वैश्विक संगठन है । भारत के 16 प्रांतों में जल तीर्थों के प्रति समाज जागरण का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज नदियों के प्रति श्रद्धा भाव नहीं रखेगा, तक नदियों को प्रदूषण मुक्त नहीं किया जा सकता। हम सभी कार्यकर्ता जन जन तक जल के प्रति समाज जागरण का कार्य करें । बैठक की अध्यक्षता एमएलके पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर जीपे पांडे ने किया । मंच पर राम कृपाल शुक्ला, ओमप्रकाश गाँधी जी, जनार्दन प्रसाद मिश्र, गोपाल जी व कृष्ण गोपाल मौजूद रहे। भाग संयोजक जय कृष्ण ने बलरामपुर जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यकारिणी का जिला पालक प्रोफेसर जेपी पाण्डेय, जिला संरक्षक राजेश्वर मिश्र, जिला संयोजक मंगल देव मिश्र, जिला सहसंयोपक कृष्ण गोपाल शुक्ल व उमंग मिश्र को बनाया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ